पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने शुक्रवार को नवांशहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय मंगूपुर और रोपड़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के साथ बलाचौर पहुंचकर राणा दिग्विजय बलाचौरिया के शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। बाजवा ने परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इस दुख की घड़ी में उनके साथ मजबूती से खड़ी है और न्याय दिलाने के लिए हर मंच पर आवाज उठाई जाएगी। कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान मारी गई थी गोली गौरतलब है कि 15 दिसंबर को मोहाली के सेक्टर-79, सोहाणा में आयोजित एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान राणा बलाचौरिया पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं। घटना के बाद उन्हें गंभीर हालत में मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यह घटना दिनदहाड़े और सार्वजनिक खेल आयोजन के दौरान हुई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। सार्वजनिक कार्यक्रम भी सुरक्षित नहीं परिवार और स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि खेल प्रतियोगिता जैसे सार्वजनिक आयोजन में इस तरह की गोलीबारी यह साबित करती है कि पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। उन्होंने कहा जब कबड्डी टूर्नामेंट जैसे कार्यक्रमों में भी लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिक की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा? पुलिस से तेज और पारदर्शी जांच की मांग बाजवा ने पंजाब पुलिस से इस हत्याकांड की त्वरित, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए, ताकि समाज में गलत संदेश न जाए।उन्होंने यह भी कहा कि अगर जांच में लापरवाही सामने आई तो कांग्रेस इस मुद्दे को सड़क से लेकर विधानसभा तक उठाएगी। भगवंत मान सरकार पर सीधा हमला मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए बाजवा ने कहा कि राज्य में गैंगवार, टारगेट किलिंग और खुलेआम गोलीबारी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।उन्होंने कहा,“आज पंजाब में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है। कानून-व्यवस्था संभालने के बजाय सरकार केवल बयानबाजी तक सीमित रह गई है। सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार से मांग की कि पंजाब भर में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों, खेल प्रतियोगिताओं और धार्मिक आयोजनों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल मजबूत किया जाए।उन्होंने कहा कि जब तक अपराधियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाना मुश्किल है। कांग्रेस का परिवार को भरोसा अंत में बाजवा और अन्य कांग्रेस नेताओं ने राणा बलाचौरिया के परिवार को आश्वस्त किया कि न्याय की इस लड़ाई में कांग्रेस उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी और दोषियों को सजा दिलाने तक संघर्ष जारी रहेगा।