मोहाली में चलती कार में ब्यूटीशियन से गैंगरेप:युवकों ने रास्ता पूछा, जबरन गाड़ी में खींचा, वारदात के बाद जंगल में फेंक फरार हुए

मोहाली के जीरकपुर में 22 जुलाई को 16 साल की नाबालिग से चलती कार में गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता के बयान के मुताबिक, आरोपी काले रंग की कार में उसे उठाकर ले गए थे और वारदात के बाद फेज-11 के जंगल में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने जीरकपुर और फेज-11 इलाके में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। कुछ संदिग्ध फुटेज को कब्जे में लिया गया है। साथ ही पुलिस इलाके के लोगों से भी पूछताछ कर रही है कि कहीं किसी ने उस दिन काली कार को देखा था या नहीं। सैलून पर काम करने गई थी लड़की वहीं जीरकपुर इंस्पेक्टर सतिंदर सिंह गिल ने बताया कि ये मामला 22 जुलाई का है और नाबालिग की मां ने इसकी शिकायत 23 जुलाई को पुलिस को दी जिसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज कर दी गई। मामले की शिकायत पीड़िता की मां ने जीरकपुर पुलिस को दी है। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को उनकी बेटी अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे के पास एक सैलून में काम पर गई थी। देर रात तक वह घर नहीं लौटी। रातभर तलाश करते रहे, मगर कोई पता नहीं चला। अगले दिन सुबह जब बेटी रोती हुई घर लौटी, तो उसने जो बताया, वो सुनकर मां-बाप का दिल दहल गया। मेट्रो मॉल के पास अगवा किया पीड़िता ने बताया कि वह दिन में डेराबासी गई थी, जहां एक जानकार लड़के से मिली। वहां से वापस मेट्रो मॉल के पास उतरी और पैदल घर जा रही थी। तभी एक काली रंग की कार आकर उसके पास रुकी। उसमें बैठे दो युवकों ने पहले रास्ता पूछा और फिर उसे जबरदस्ती कार में खींच लिया। इसके बाद आरोपी उसे ट्रिब्यून चौक होते हुए मोहाली की ओर ले गए। चलती कार में दोनों युवकों ने उसके साथ बारी-बारी से रेप किया और बाद में मोहाली के फेज-11 इलाके में जंगलों के पास उसे फेंक कर फरार हो गए। पीड़िता ने किसी तरह खुद को संभाला और अगले दिन घर लौटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *