मोहाली में एयरपोर्ट रोड पर स्थित एयरोसिटी एच-ब्लॉक के पास शुक्रवार को बरसाती ड्रेन से लड़की का शव मिला है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। मृतका की उम्र करीब 20 से 25 वर्ष के बीच है। शव की हालत को देखकर यह आशंका जताई जा रही है कि मौत एक-दो दिन पहले हुई है, क्योंकि शव सड़ना शुरू हो गया था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए डेराबस्सी सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में 72 घंटों के लिए रखवा दिया है। पता चला है कि उस एरिया में लंगर लगा हुआ था। जब लंगर के दौरान एक हलवाई गंदा पानी नाले में डालने गया तो उसकी नजर एयरपोर्ट रोड के किनारे बनी पानी की निकासी वाली ड्रेन पर पड़ी। जहां उसे संदिग्ध हालत में शव दिखाई दिया। उसने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही जीरकपुर थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर ड्रेन से शव को बाहर निकाला। सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
पुलिस के मुताबिक, मृतका के पास से कोई मोबाइल फोन, दस्तावेज या पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ है, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस अब इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है कि यह महज एक हादसा है या फिर किसी ने हत्या कर शव को यहां ठिकाने लगाया है। पुलिस एयरपोर्ट रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि शव यहां कब और कैसे पहुंचा। शव की शिनाख्त कर रहे
जीरकपुर थाने के एएसआई बलजीत सिंह ने बताया कि हमें 112 पर सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। शुरुआती जांच में शव करीब दो दिन पुराना लग रहा है। फिलहाल शव को अगले 72 घंटों के लिए शिनाख्त के लिए डेराबस्सी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। मामले की हर एंगल से गंभीरता से जांच की जा रही है।”