पंजाब पुलिस का मुलाजिम सतिंदर सिंह संदिग्ध हालात में लापता हो गया है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि वह मंगलवार रात मोहाली से ड्यूटी खत्म कर पटियाला के समाना स्थित अपने घर जा रहा था, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा। पुलिस को उसकी कार गांव भानरा के पास लावारिस हालत में मिली है, जिस पर खून के निशान भी पाए गए हैं। हालांकि अभी तक सतिंदर सिंह का कोई सुराग नहीं लगा है और उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। घटना के बाद से परिवार बेहद परेशान है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पड़ताल की जा रही है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाने की कोशिश की जा रही है। आखिर बार पत्नी से फोन पर बात की थी परिवार के मुताबिक, कुछ समय से उसकी ड्यूटी मोहाली में थी। वह एक-दो दिन बाद समाना, पटियाला स्थित अपने घर आता-जाता रहता था। कल रात को उसने 9 बजे अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी। उसने वीडियो कॉल कर कहा था कि वह जल्दी ही आ रहा है। लेकिन जब वह करीब दो घंटे तक नहीं पहुंचा, तो परिवार ने फोन करना शुरू किया। लेकिन उसका फोन भी बंद आना शुरू हो गया। उससे कोई संपर्क नहीं हो रहा था, जिससे परिवार आफत में आ गया है। नहर किनारे खुली मिली कार
अवतार सिंह ने बताया कि गायब पुलिस मुलाजिम मेरा भानजा है। पटियाला समाना रोड पर नहर के पास से कार मिली है। वह मोहाली से डयूटी से आ रहा था। रात को आखिरी बार उसने पत्नी को वीडियो कॉल की थी। उसके बाद उसका फोन बंद आ रहा था। रात 12 बजे जब नहीं पहुंचा तो हमें परिवार का फोन आया था। उसके बाद हम निकले तो कार मिली। गाड़ी खुली थी। गाड़ी में खून के धब्बे थे। पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर आ गई। उसके परिवार में माता पिता, पत्नी का एक छोटा बच्चा है और छोटा भाई फौज है। जहां से गाड़ी मिली है, वहां से भाखड़ा नहर गुजरती है। परिवार का कहना है कि उसने अमृत ग्रहण किया हुआ है। जवान का गायब होना बनी पहेली सतिंदर सिंह का गायब होना पुलिस के लिए एक पहेली बन गया है। परिवार ने पुलिस को बताया कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। पुलिस की टीमें हर एंगल से जांच कर रही हैं। आरोपी के फोन की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। इसके अलावा उसके इलाके का डंप भी लिया गया है।