मोहाली से 4 दिन पहले लापता हुए रिटायर्ड प्रिंसिपल अमरजीत सिंह का शव पंचकूला में बरामद हुआ है। शव पूरी तरह से गल गया है। वह तीन जुलाई से लापता थे। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। वहीं, शव को पुलिस द्वारा मोहाली पहुंचाया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही मोहाली पुलिस द्वारा इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। मृतक के बेटे राहुल ने पुलिस दी शिकायत में पिता की किडनैपिंग का संदेह जताया था। उसके पिता 3 जुलाई को घर के बाहर कार खड़ी करने के बाद किसी अन्य व्यक्ति के साथ दिन में घर से निकले थे। लेकिन उसके बाद वह घर नहीं आए। शाम को उनके नौकर दुनी राम को पिता का फोन आया और कहा गया कि 35-40 लाख रुपए का जल्द इंतजाम करो और पैसे लेकर सेक्टर 88 मोहाली में आओ, उक्त पैसे किसी को देने हैं। नौकर ने पत्नी को दी जानकारी उनके नौकर दुनी राम ने इस घटना के बारे में उनकी माता से फोन पर बात की। तो वह पहले तो घबरा गई, फिर उन्होंने उसे बताया। फिर उसने हिम्मत करके अपने पिता को फोन किया। पिता ने भी फोन पर आगे कहा कि 35-40 लाख रुपए का इंतजाम करके जल्दी ले आओ। घर पर कभी पैसे के लेन-देन की बात नहीं हुई राहुल के अनुसार, आज से पहले कभी भी उनके पिता ने पैसे के लेनदेन के बारे में घर में किसी से कोई बात नहीं की थी। राहुल ने पुलिस के सामने शक प्रकट किया है कि उक्त मामला अपहरण का लग रहा है और हो सकता है कि उनके पिता की रिहाई के लिए कोई पैसे की मांग कर रहा हो, और इसलिए उनके पिता से पैसे का जल्द इंतजाम करके बताई गई जगह पर लाने को कहा जा रहा है। इस मामले में थाना आईटी सिटी की पुलिस ने राहुल की शिकायत के आधार पर 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 127(6) बीएनएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने जांच की तो हम सुराग हाथ लगे। इसके बाद आज पुलिस ने शव बरामद किया है।