मौत जवानी में होगी- लिखकर डी-फार्मा छात्र ने दी जान:मफलर से फंदा बनाकर लटका; मां रोते हुए बोली- उठ जाओ…ऐसा क्यों किया

सहारनपुर में डी-फार्मा के छात्र ने शनिवार सुबह अपने कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी। सुसाइड से पहले रात में उसने वॉट्सऐप पर स्टेट्स लगाया। लिखा- हालात बता रहे हैं, मौत जवानी में ही होगी। वंश दिन में पढ़ाई करता था और शाम को एक फैक्ट्री में काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही थाना फतेहपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने कमरे से सैंपल उठाए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में आत्महत्या का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। मामला फतेहपुर के छुटमलपुर की नई बस्ती का है। वंश दिन में कॉलेज जाता, शाम को फैक्ट्री में काम करता था
मां रीता पिछले 6 महीनों से अपने 3 बच्चों के साथ मायके के पास नई बस्ती में किराए के घर में रह रही थी। रीता का पति जितेंद्र से झगड़ा चल रहा था। शनिवार सुबह रीता घर के काम में लगी थीं। इसी बीच वंश पहली मंजिल पर बने कमरे में चला गया। काफी देर तक जब वह नीचे नहीं आया, तो मां को चिंता हुई। रीता छत पर पहुंचीं, तो वंश कमरे में पंखे से लटक रहा था। यह देखकर रीता चीखने-चिल्लाने लगी। इस पर पड़ोसी रीता के घर पहुंचे। एक पड़ोसी ने वंश को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मां रीता बेटे से लिपटकर बेसुध हो गई। दोनों बहनें वंशिका (18) और छोटी बहन (16) रोते-रोते जमीन पर बैठ गईं। कहने लगा- भइया उठ जाओ। वंश डी-फार्मा का छात्र था। दिन में कॉलेज जाता और शाम को एक फैक्ट्री में काम करता था। पड़ोसियों के मुताबिक, वह मेहनती और शांत स्वभाव का लड़का था। परिवार की जिम्मेदारियां उसके कंधों पर थीं। 4-5 दिन पहले हुआ था पिता से हुआ था झगड़ा
पड़ोसियों ने बताया कि 4-5 दिन पहले वंश के पिता जितेंद्र यहां आए थे। उस दौरान पत्नी और बच्चों से उनकी तीखी बहस हुई थी। आरोप है कि झगड़े के दौरान वंश को भी गालियां दी गई थीं। तभी से वंश काफी परेशान और गुमसुम रहने लगा था। लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा। बेटे का शव देखते ही मां बेहोश हई
बेटे की मौत के बाद से रीता बार-बार बेहोश हो जा रही थी। वह बेटे की किताबों और कपड़ों को सीने से लगाकर फूट-फूटकर रोती रही। कहने लगी- मेरा सहारा चला गया… अब कैसे जीयूंगी। बहनें बार-बार भाई के कमरे की ओर देखती और चीख पड़तीं। पड़ोसी महिलाएं उन्हें संभालती रहीं। पड़ोसी बोले- हर कोई वंश को पसंद करता था
नई बस्ती के लोग बताते हैं कि वंश किसी से ऊंची आवाज में बात नहीं करता था। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई उसे पसंद करता था। अगर पता होता कि वह इतना परेशान है, तो शायद बचाया जा सकता था। घटना के बाद मोहल्ले की दुकानें बंद हो गईं। —————————- ये खबर भी पढ़ें गोरखपुर में इंस्टाग्राम स्टेटस के लिए छात्र की हत्या, जिसे मारने की धमकी दी, उसने ही कॉलेज में घुसकर मारी गोली गोरखपुर में 11वीं के स्टूडेंट सुधीर भारती का मर्डर इंस्टाग्राम स्टेट्स के झगड़े में हुआ। सुधीर ने 26 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर लिखा- अपने जीजा के दम पर कूदते हो। घर में घुसकर मारेंगे। दम है तो मुकाबला करो। पढ़िए पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *