यमुनानगर में आदि ब्रदी घूमने आए बिलासपुर क्षेत्र स्थित नगली 264 गांव के दो दोस्त सोम नदी में नहाते हुए बह गए, जिसमें से एक का शव सोमवार की शाम काे रामगढ़ के नजदीक नदी में से बरामद हुआ। शव नग्न अवस्था में पाया गया है। वहीं उसके दोस्त की तलाश के लिए नहीं में आज सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। मृतक की पहचान रोबिन(22) निवासी गांव नगली 264 के रूप में हुई है, जबकि उसका राहुल भी उसी गांव का रहने वाला है। रविवार को सुबह दोनों दोस्त बाइक पर आदि ब्रदी घूमने के लिए गए थे, जब शाम को भी वे घर पर वापिस नहीं लौटे तो परिजन उनकी तलाश में आदि ब्रदी पहुंचे। देर रात तक घर नहीं लौटे, तो पुलिस परिजन पहुंचे ढूंढने बिलासपुर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि आदि बद्री में पड़ने वाली रामपुरा चौकी में रोबिन के पिता कदम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा रोबिन अपने दोस्त राहुल के साथ रविवार की सुबह बाइक पर सवार होकर आदि बद्री आया था, लेकिन वह अब तक घर नहीं लौटा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर दोनों की तलाश शुरू की। सोमवार की सुबह पुलिस को जांच में आदि बद्री के पास से उनकी बाइक बरामद हुई। आशंका जताई जा रही थी कि दोनों युवक जरूर नदी में नहाने के लिए गए होंगे। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की तो युवकों का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। घटना स्थल से 10 किमी दूर नग्न अवस्था में मिला शव शाम को करीब साढ़े छह बजे घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर रामगढ़ के नजदीक एक युवक का शव नग्न अवस्था में नदी में उतराता दिखाई दिया, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। रोबिन और राहुल के परिजनों को शिनाख्त के लिए मौके पर बुलाया गया, जहां उसकी शव की पहचान रोबिन निवासी नगली 264 के रूप में हुई। पुलिस ने शव को जगाधरी सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं राहुल की तलाश में आज नदी में अंदर सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।