यमुनानगर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के गांव बल्लेवाला में कबाड़ी की दुकान में अचानक से ब्लास्ट हो गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और ब्लास्ट होने के कारण का पता लगाने में जुट गई है। हादसे में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार, पंकज (35 साल) पुत्र नकली राम, निवासी गांव कुटीपुर, थाना प्रताप नगर और मोंटी पुत्र दर्शन निवासी गांव किशनपुरा, थाना प्रताप नगर धमाके के समय मौके पर मौजूद थे। अचानक हुए धमाके के बाद दोनों घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया, जबकि मोंटी की हालत गंभीर बनी है, उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि, दोनों युवक ठंड से बचने के लिए आग जलाकर हाथ सेक रहे थे, कि अचानक से धमाका हो गया। उन्होंने दुकान में पड़ी प्लास्टिक को भी आग में डाला था। इसी दौरान धमाका हुआ। इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है…