यमुनानगर में महाराजा अग्रसेन कॉलेज के सामने बारिश के दौरान डायल-112 करीब ढाई फीट गहरे गड्ढ़े में फंस गई। इस दौरान गाड़ी को बाहर निकालने के प्रयास में पुलिसकर्मी भी उसी गड्ढे में गिर गया। घटना करीब सुबह साढ़े 11 बजे की है। महाराजा अग्रसेन स्कूल में भाजपा द्वारा इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम से पहले यहां स्थिति का जायजा लेने के लिए पुलिस की डायल 112 यहां आई थी। गड्ढे में फंसी डायल-112 की गाड़ी की तीन तस्वीरें…. जेसीबी की मदद से बाहर निकली गाड़ी पुलिस की गाड़ी करीब 20 मिनट गड्ढे मे ही फंसी रही, जिसको बाहर निकालने के लिए पुलिसकर्मी खुद पेंट ऊपर चढ़ाकर पानी में उतर गए। आसपास के लोग भी उनकी सहायता में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद भी जब गाड़ी बाहर नहीं निकली तो जेसीबी को मौके पर बुलाया गया। जेसीबी की मदद से डायर 112 की गाड़ी काे खींचा गया, जिससे वह बाहर निकली। पानी के कारण दिखाई नहीं दिया गड्ढा पुलिसकर्मी सोनू राना ने बताया कि वे यहां मंत्री के कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के लिए आए थे। कॉलेज के बाहर सड़क पर पानी भरा हुआ था। जिस वजह से कोई गड्ढा नजर नहीं आ रहा था। जैसे ही उन्होंने गाड़ी को घुमाया उसका अगला टायर गड्ढे में चला गया। जेसीबी की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला गया है।