यमुनानगर के छछरौली थाना क्षेत्र के गांव कोट गांव में खैर की लकड़ी की तस्करी के आरोपी को पकड़ने गई टीम पर हमला हो गया। इस दौरान आरोपी ने जहां पुलिस टीम पर फायरिंग की, वहीं एसएचओ की उंगली दांतों से चबा दी। उधर, उसके परिजनों ने ईंटों से हमला कर ड्राइवर को घायल कर दिया। इस हमले में एसएचओ सहित दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। मामला बढ़ता देख रात को भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचा। वारदात को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में परिवार के 6 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है, जबकि सीआईए टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है। आरोपी काे पकड़ा तो छुड़ाने के लिए परिजन हुए एकत्रित जनकारी के अनुसार, छछरौली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि खैर तस्करी के कई मामलों से संलिप्त परविंद्र सिंह उर्फ पिंद्र निवासी कौट माजरी इस समय अपने घर के पास मौजूद है। छछरौली थाना एसएचओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसी समय पुलिस की एक ईआरवी भी वहां आ गई। पुलिस टीम जैसे ही गांव में पहुंची तो आरोपी पिंद्र उन्हें देखकर भागने का प्रयास करने लगा। ऐसे में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तभी आरोपी के परिजन मौके पर एकत्रित हो गए, जिनमें पिंद्र के पिता राजबीर, मां निर्मल देवी, बहन परमिंद्र कौर, चाचा कुलवंत और चाचा के बेटा दलीप कुमार मौके पर आ गए। एसएचओ की उंगली चबाई और एसपीओ का सिर फोड़ा उन्होंने धमकी देते हुए पिंद्र को साथ ले जाने से रोकने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि परिजनों ने पुलिस को जान से मारने की भी धमकी दी। आरोपियों ने पिंद्र को जबरदस्ती पुलिस से छुड़वा लिया। ऐसे में जब पुलिस ने दोबारा उसे पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस के ऊपर ही हमला बोल दिया। ऐसे में आरोपी पिंद्र ने एसएचओ रोहताश के हाथ की हाथ की उंगली अपने मुंह में डालकर बुरी तरह दांतों से चबा दी। ऐसे में आरोपी के परिजनों ने पुलिस टीम पर ईंटें बरसाना शुरू कर दी,जिसके से एक ईंट एसओपी जगमाल सिंह के सिर पर जा लगी, जिससे वह लहूलुहान हो गया। एसएचओ पर देसी कट्टे से किया फायर बताया जा रहा है कि आरोपी पिंद्र ने इस दौरान एसएचओ पर देसी कट्टे से फायर कर दिया, जिसमें एसएचओ ने पीछे हटकर अपनी जान बचाई। इस लड़ाई झगड़े में एसएचओ रोहताश व एसपीओ जगमाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस पर हमले की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। बताया जा रहा है कि आरोपी इस दौरान मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना है कि सीआईए की टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इा मामले में छछरौली थाना पुलिस में आर्म्स एक्ट, सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने, हत्या के प्रयास सहित विभिन्न कुल 10 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच अभी जारी है। जानकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी के ऊपर पहले भी खैर की लकड़ी की तस्करी के चार-पांच मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें वह वांछित चल रहा है। पुलिस पर हमला करके भागे आरोपी की भी तलाश की रही है।