यमुनानगर में तेज रफ्तार डंपर ने मारी युवक को टक्कर:हालत गंभीर, बाइक पर सवार होकर जा रहा, तीन बहनों का इकलौता भाई

यमुनानगर के दमूपुरा गांव में एक डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को गाबा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मुलाना रेफर कर दिया गया। युवक की हालत गंभीर बनी है। घायल युवक की पहचान 24 वर्षीय सन्नी निवासी दमूपुरा के रूप में हुई है, जोकि मजदूरी करता है। वह तीन बहनों का इकलौता भाई है और उसकी खुद की तीन माह की बेटी है। वारदात को अंजाम देकर ड्राइवर अपने डंपर को मौके पर छोड़ फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। डंपर चालक ने लापरवाही बरती स्थानीय निवासी बलराम के अनुसार, सन्नी अड्डे की तरफ से बाइक पर अपने घर लौट रहा था और अपनी साइड पर ही था। डंपर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए सन्नी को टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे तुरंत गाबा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे मुलाना अस्पताल रेफर कर दिया गया। सन्नी की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। सन्नी अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य है। उसके पिता की मकान गिरने से मौत हो चुकी है। सन्नी शादीशुदा है और उसकी तीन माह की एक बेटी है। परिवार में उसकी तीन अविवाहित बहनें भी हैं। इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, क्योंकि सन्नी ही परिवार का मुख्य सहारा है। अवैध खनन से भरे वाहनों की आवाजाही हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। उनका कहना है कि अवैध माइनिंग के कारण भारी वाहनों की आवाजाही इस क्षेत्र में लगातार जारी है, जिससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। ग्रामीण बलराम ने बताया कि प्रशासन को इस बारे में कई बार शिकायत की जा चुकी है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि भारी वाहनों पर रोक लगाई जाएगी। बावजूद इसके, कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि वे अब भारी वाहनों को गांव से गुजरने से रोकेंगे। आरोपी ड्राइवरों व संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बुडिया थाना से एएसआई तेजवीर सिंह ने बताया कि उन्हें डायल 112 के माध्यम से हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने घायल सन्नी को पहले ही अस्पताल पहुंचा दिया था। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों और ग्रामीणों को समझाकर जाम की स्थिति को टालने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *