यमुनानगर में दावत पर गोवंश मांस खिलाने का मामला सामने सामने आया है। प्रतापनगर थाना क्षेत्र के गांव नागल पट्टी में यह मांस बिरयानी के बीच में परोसा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दावत के बर्तन खंगाले तो उसमें मांस पड़ा मिला। पुलिस ने उसके सैंपल लेकर लैब के लिए भेजा है। वहीं, प्रतापनगर थाना पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार की शिकायत पर मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों इरशाद, अमीर हुसैन उर्फ सैन्नी फज्जी व इकराम निवासी नागलपट्टी के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर की कार्रवाई जानकारी के अनुसार, प्रतापनगर थाना पुलिस को शनिवार को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव नागल पट्टी में इरशाद नामक एक व्यक्ति के घर पर दावत चल रही है, जिसमें खाने के लिए गोवंश का मांस परोसा गया है। सूचना के आधार पर वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बिरयानी में पड़े थे गोवंश के मांस के टुकड़े दोपहर करीब तीन बजे पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो घर पर काफी लोग एकत्रित थे। पूछताछ में पता चला कि यह दावत बच्चे के लिए मांगी गई किसी मुराद के पूरी होने पर रखी हुई है। पुलिस ने वहां पड़े बड़े बर्तनों में देखा तो उसमें बिरयानी पड़ी हुई थी, जिसके अंदर मांस के टुकड़े भी पड़े हुए थे। उन्होंने बर्तन में से मांस के वे टुकड़े निकाले जोकि काफी जले हुए थे, जिन्हें देखकर पहचान पाना मुश्किल था कि यह किस जानवर के हैं। ऐसे में उन्होंने घर के पास ही उस जगह पर जाकर तलाशी ली जहां पर गोवंश को काटा गया था। उन्हें वहां से पैर का एक खुर मिला है, जिसे जांच के लिए लैब में भेज दिया है। कोर्ट पेश कर मांगा जाएगा तीन दिन का रिमांड हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप ने बताया कि थाने में तीन आरोपी इरशाद, अमीर हुसैन उर्फ सैन्नी फज्जी व इकराम निवासी नागलपट्टी के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी इरशाद व इकराम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे अंबाला स्पेशल कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया जाएगा।