यमुनानगर में दो नाबालिगों पर ब्लेड और पेचकस से हमला:तीन दिन पहले मौसेरे भाई को मारी थी रॉड, दोस्त बनाकर बुलाया पास

यमुनानगर के पुराना हमीदा क्षेत्र की खड्डा कॉलोनी में दो नाबालिग लड़कों के ऊपर देर रात कुछ युवकों ने ब्लेड और पेंचकस के साथ हमला कर दिया, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। हमलवारों ने एक के सिर में पेंचकस मारकर चोट पहुंचाई तो दूसरे की टांग पर ब्लेड से कट मारे। आरोपियों ने चालाकी से लड़कों को दोस्त बनाकर अपने पास बुलाकर इस वारदात को अंजाम दिया। मामले की सूचना मिलते ही हमीदा चौकी के प्रभारी शमशेर और एसएचओ सिटी सतीश मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों का उपचार चल रहा है। घायलों की पहचान सादिक(14) व आर्यन के रूप में हुई है। तीन दिन पहले मासी के लड़के पर किया था वार घायल नाबालिग सादिक की मौसी खड्‌डा कॉलोनी निवासी सहिस्ता ने बताया कि तीन दिन पहले उसके नाबालिग बेटे फिरोज पर भी स्कूल जाते समय इन्हीं आरोपियों द्वारा लोहे की रॉड से हमला किया गया था। रात को आरोपी ने सादिक को फोन करके कहा कि तेरी मौसी के लड़के फिरोज पर जिन लोगों ने हमला किया था उनका वीडियो उसके पास है देखना है तो आ जा। आरोपियों ने दोस्त बनकर चालाकी से सादिक को अपने पास बुलाया। सादिक अपने दोस्त आर्यन के साथ वहां पहुंचा। वहां पहुंचने पर पता चला कि उन्होंने 8-10 युवक इकट्‌ठा किए हुए हैं। युवकों ने उनके वहां पहुंचते ही उसके ऊपर हमला कर दिया। नशे के धंधे में साथ देने का बनाते हैं दबाव आरोपियों ने पहले तो सादिक और आर्यन के सिर में पेंचकस मारकर उन्हें घायल कर दिया। इतना ही नहीं इसके बाद सादिक की टांग पर ब्लेड से कई वार किया, जिससे उसे गहरी चोटें आई हैं। आरोपी हमला करने के बाद जाते समय कहकर गए हैं कि तुम्हारे परिवार को छोडेंग़े नहीं। सहिस्ता ने कहा कि हमले बाद भी आरोपी उन्हें फोन करके जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। सहिस्ता के अनुसार आरोपी नशा तस्करी का काम करते हैं, जिसका वह और उसका परिवार लगातार विरोध करता रहा है। आरोपियों ने परिवार पर गलत काम में साथ देने का दबाव बनाया था, जिसके चलते वे रंजिश रखते हैं। इस रंजिश के कारण ही उसके परिवार को बार-बार निशाना बनाया जा रहा है। पुलिस मामले की कर रही जांच एसएचओ सतीश ने कहा कि किसी बात को लेकर बच्चों की लड़ाई हुई थी सूचना मिलते ही वे हमीदा गए थे। घायलों को लेकर तुंरत अस्पताल पहुंचे। हमले में सादिक और आर्यन नाम के दो लड़कों को चोट आई है। अभी मामले की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *