पश्चिमी यमुना नहर में मंगलवार रात एक 25 वर्षीय युवती मुस्कान और एक युवक पारस के डूबने की घटना के बाद आज नहर में फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। पुलिस और गोताखोरों की टीम ने इंद्री पुल के पास नहर में तलाशी अभियान चलाएंगी रात को करीब 11 बजे तक नहर में तलाश करने पर भी दोनों का कुछ पता नहीं चल पायाहै। घटना के बाद से परिजनों और स्थानीय लोगों में शोक और चिंता का माहौल है। मामला मंगलवार रात करीब 8 बजे का है, जब छोटी लाइन निवासी मुस्कान ने बाड़ी माजरा पुल के पास यमुना मंदिर के निकट पश्चिमी यमुना नहर में छलांग लगा दी। मानसिक परेशान बताई जा रही युवती उसे बचाने के लिए दो पड़ोसी युवक, पारस और पंकज, भी नहर में कूद पड़े। तेज बहाव के कारण तीनों बह गए, लेकिन पंकज किसी तरह तैरकर किनारे पहुंच गया। मुस्कान और पारस का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। पड़ोसियों के अनुसार, प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि मुस्कान मानसिक रूप से परेशान थी, हालांकि नहर में छलांग लगाने की सटीक वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके। तेज बहाव ने बढ़ाई मुश्किल पहाड़ी इलाकों में हालिया बारिश के कारण नहर में पानी का बहाव बहुत तेज है। इस वजह से सर्च ऑपरेशन में काफी मुश्किलें आ रही हैं। मंगलवार रात करीब 10 बजे तक हमीदा हेड के पास तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। गोताखोर राजीव ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के कारण नहर का पानी मटमैला हो गया है, जिस कारण डुबकी लगाने पर नहर के नीचे कुछ नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में लापता युवक युवती को तलाशना बड़ी चुनौती है। गोताखोरों की संख्या बढ़ाने की मांग तेज बहाव के कारण दोनों के इंद्री पुल के आसपास मिलने की संभावना है। उनकी टीम लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन पानी की गति और गहराई चुनौती बनी हुई है। मुस्कान और पारस के परिजन रात को घटनास्थल पर मौजूद रहे और लगातार दोनों की तलाश में सहयोग कर रहे हैं। परिजनों ने प्रशासन से गोताखोरों की संख्या बढ़ाने और तलाशी अभियान को तेज करने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से नहर के आसपास सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की अपील की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।