यमुनानगर में 39 वर्षीय महिला ने पांसरा फाटक के नजदीक ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। शव कई टुकड़ों में कट गया। जिस ट्रेन से हादसा हुआ वह अंबाला से सहारनपुर की ओर जा रही थी। घटना के बाद ट्रेन के लोको पायलट ने कलानौर स्टेशन पर इसकी सूचना दी। वहां से जगाधरी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को सूचित किया गया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच शव की जांच की तो उसके पास एक खाली पर्स था, जिसमें उसके घर का मोबाइल नंबर था। इतने में महिला के परिजन भी वहां पहुंच गए और शव की शिनाख्त की। मृतक की पहचान संतोष निवासी पुराना हमीदा क्षेत्र स्थित खड्डा कॉलोनी के तौर पर हुई है। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां से पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मानसिक रूप से थी परेशान जानकारी के मुताबिक, संतोष मानसिक रूप से काफी समय से परेशान चल रही थी। उसके पति ने करीब 7 साल पहले उसे छोड़ दिया था। तब से वह अपने बेटे और बेटी के साथ रह रही थी। संतोष के परिजनों के अनुसार, वह पिछले कुछ दिनों से ज्यादा तनाव में थी और अपने जीवन को लेकर अक्सर चिंतित रहा करती थी। रविवार दोपहर को वह बिना कुछ बताए घर से निकली और दोपहर की ढाई बजे पांसरा फाटक के पास जाकर ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला पटरियों के पास कुछ समय तक बैठी रही और जैसे ही ट्रेन पास आई, वह उसके आगे कूद गई। पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों को सौंपा हादसे की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जीआरपी थाना से जांच अधिकारी एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और मृतका के परिवार के बयान दर्ज कर लिए हैं। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि जांच की जा रही है।