यमुनानगर स्थित छछरौली के बाजार में रविवार की रात मामूली बहस ने हिंसक रूप ले लिया। जिसमें एक व्यक्ति ने दो भाइयों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में मारवा कलां के 36 वर्षीय अनिल की जान चली गई, जबकि उसका भाई रामकुमार अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अनिल अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है। वह मजदूरी कर परिवार का गुजारा चलाता था। घर के बाहर झगड़ा करने को किया विरोध मृतक अनिल के पिता पितांबर के मुताबिक, अनिल और रामकुमार, व्यासपुर उपमंडल के मारवा कलां गांव के रहने वाले हैं और छछरौली में किराये के मकान में रहते हैं। रविवार की रात दोनों भाई अनिल के घर से रामकुमार के घर जा रहे थे। चौक नंबर दो के पास दोनों के बीच किसी बात पर हल्की-फुल्की तकरार हो गई। तभी पास के मकान से सन्नी उर्फ मनप्रीत बाहर निकला और गुस्से में उनसे उलझ गया। उसने शिकायत की कि दोनों भाई उसके घर के बाहर क्यों झगड़ रहे हैं। कुल्हाड़ी से किए कई वार इस बहस ने जल्दी ही हिंसक रुप ले लिया। मनप्रीत ने अपने घर से कुल्हाड़ी लाकर दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। आरोपी ने अनिल और रामकुमार की गर्दन, बाजू और कमर पर कई वार किए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। दोनों युवकों का पिता पितांबर भी मौके पर पहुंच गया। घायलों को तुरंत छछरौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें ट्रॉमा सेंटर और फिर पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया। चंडीगढ़ पीजीआई में अनिल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि रामकुमार की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शुरू की कार्रवाई छछरौली पुलिस प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि शुरुआत में मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था, लेकिन अनिल की मौत के बाद हत्या की धारा जोड़ी गई। आरोपी सन्नी उर्फ मनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।