हरियाणा के यमुनानगर में हिंदू युवक से लव मैरिज करने के बाद किडनैप हुई 21 वर्षीय शबनम का अभी पुलिस पता नहीं लगा पाई है। इसी बीच सोमवार को उसका एक 29 सेकेंड का VIDEO जारी हुआ। जिसमें वो कह रही है कि जबरन कोर्ट में मैरिज करवाई। धर्म बदलवाया, अब इस्लाम में लौटना चाहती है। इस वीडियो पर पति मांगे राम का कहना है कि शबनम जहां भी है, उस पर भारी दबाव है और उसकी जान को भी खतरा है। पुलिस उसे जल्दी बरामद करे। लड़की की ज्यादातर रिश्तेदारी हिमाचल में है, ऐसे में शक है कि किडनैपिंग के बाद उसे वहीं कहीं छिपाया गया है। दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि अभी लड़की बरामद नहीं हुई है। यह संभावना है कि वीडियो दबाव में बनवाया गया हो। बरामदगी के बाद कोर्ट में बयान होंगे, उन्हीं से सबकुछ तय होगा। इसी बीच दैनिक भास्कर एप से बातचीत में 22 वर्षीय मांगे राम ने अपनी 3 साल की डेटिंग और रिलेशनशिप की पूरी कहानी शेयर की। अब सिलसिलेवार पढ़ें, 3 साल के लव, फिर कोर्ट मैरिज और किडनैपिंग तक की कहानी… 22 दिसंबर को शबाना का वीडियो सामने आया
22 दिसंबर शबाना के एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें उसने कहा-मेरा नाम शबाना। मांगे राम नाम का लड़का है, उसके साथ जबरदस्ती कोर्ट मैरिज की। उसके जीजा ने उसका पूरी साथ दिया। उन्होंने मैं हिंदू बनाई। मैं धर्म में आना चाहूं। मैं इस्लाम धर्म में रहना चाहूं। वीडियो में किसी की गोद में लेटी है, पीछे से आवाजें आ रही
सामने आई इस वीडियो में दिख रहा है कि शबाना किसी की गोद में सिर रखकर लेटी है। ऐसा लग रहा है कि किसी गाड़ी के अंदर वीडियो रिकॉर्ड किया गया है। बीच-बीच में हॉर्न बजने की आवाज आ रही हैं। शबाना वही कह रही है, जो उसे वीडियो रिकॉर्ड करने वाला बोलने को कह रहा है। इस दौरान शबाना के हाथ में शादी की अंगूठी और मेहंदी नजर आ रही है। मांगे बोला-वो घबराई हुई है, कोई बुलवा रहा है
नवविवाहिता के जारी वीडियो पर पति मांगे राम ने कहा कि शबाना के ऊपर दबाव बनाकर यह वीडियो बनवाया गया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि वह घबराई हुई है और यह भी सुनाई दे रहा है कि उससे यह यह पीछे से कोई बुलवा रहा है। शबाना के ऊपर शादी को लेकर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं बनाया गया। यह शादी दोनों की सहमति से हुई है। पुलिस बोली-कोर्ट में दिए बयान ही मान्य होंगे
छछरौली थाना प्रभारी रोहताश सिंह ने कहा कि युवती अभी परिजनों के कब्जे में है। जारी वीडियो में युवती से दबाव में भी बुलवाया जा सकता है। अभी युवती बरामद नहीं हुई है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में हिमाचल प्रदेश में दबिश दे रही है। युवती के बरामद होने के बाद कोर्ट में जो वह बयान देगी वही मायने रखते हैं। फिलहाल केस में किसी की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है।