यमुनानगर में सड़क पर आया 10 फुट लंबा अजगर,VIDEO:वाहन चालकों ने लगाए ब्रेक, रुक गया ट्रैफिक, गाड़ियों से नीचे उतरे लोग

यमुनानगर के व्यासपुर क्षेत्र में मंगलवार रात सड़क पर अचानक से एक अजगर आ गया, जिसे देख वाहनों के पहिए थम गए। आठ से नौ फुट लंबे और करीब 25 से 30 किलो वजन के अजगर को देखने के लिए लोग गाड़ियों से उतरे और मोबाइल में उसका वीडियो शूट किया। धीरे-धीरे रेंगते हुए अजगर सड़क को क्रॉस कर खेतों में घुस गया। जिस जगह पर यह अजगर दिखाई दिया, वह आबादी से मात्र 150 मीटर की दूरी पर स्थित है। ऐसे में आसपास के लोगों में यह डर भी है कि कहीं खेतों से वापस कभी यह आबादी में न आ जाए। सड़क पर रुक गए वाहन व्यासपुर निवासी प्रीत बल ने बताया कि वह रात करीब साढे 11 बजे गाड़ी में सवार होकर किसी काम से व्यासपुर से कपाल मोचन की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह मंगला पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तभी उसे दूर से सड़क पर किसी मोटी रस्सी जैसा कुछ नजर आया जोकि धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था। उसने अपनी गाड़ी की स्पीड कम की और धीरे-धीरे उसके नजदीक पहुंचा। गाड़ी की लाइट पड़ने पर उसने देखा कि यह एक अजगर है। ऐसे में उसके पीछे कई वाहन और खड़े हो गए। देखने में अजगर करीब 8 फीट लंबा व 30 किलो वजनी लग रहा था और उसका रंग पीला था, जिसे ऊपर काले रंग के निशान थे। सड़क क्रॉस कर खेतों में घुसा अजगर काफी सुस्त तरीके से रेंगता हुआ सड़क क्रॉस कर रहा था और सामने खेतों में घुस गया। प्रीत ने बताया कि यह जगह आबादी से महज 150 मीटर की दूरी पर है। यह अजगर यहां पर कहां से आया यह चिंता का विषय है। अगर यह आबादी की तरफ वापिस आता है तो लोगों को खतरा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *