यमुनानगर में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में गुरुवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गांव सिकंदरा में एक ट्रैवल एजेंट के घर पर छापेमारी की। यह कार्रवाई कोर्ट के सर्च वारंट के आधार पर सीबीआई के डीएसपी अंकित शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस के सहयोग से की गई। छापेमारी के दौरान सीबीआई ने ट्रैवल एजेंट अशोक कुमार के घर से 51 लाख रुपए नकद, 9 पासपोर्ट, कुछ विदेशी मुद्रा, तीन डायरियां और अन्य सामान बरामद किया। बरामद नकदी दो बैगों और एक दूध की ड्रम्मी में रखी थी, को एसबीआई बैंक के कर्मचारियों से गिनवाकर बैंक में जमा करवाया गया। छापेमारी के समय अशोक कुमार घर पर मौजूद नहीं था, जिसके चलते वह पुलिस की गिरफ्त में आने से बच गया। सुबह 8 बजे शुरू हुई छापेमारी सुबह 8 बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में सीबीआई ने लगभग 6 से 7 घंटे तक अशोक कुमार के घर की गहन तलाशी ली। इस दौरान गांव के मौजूदा सरपंच राजेंद्र कुमार और पूर्व सरपंच गुरदेव सिंह चट्ठा मौके पर मौजूद रहे। सीबीआई ने तलाशी के दौरान किसी को भी घर के अंदर आने या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी और पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी की। घर की अलमारियों, बिस्तरों और कोने-कोने की तलाशी के बाद बरामद सामान को सील कर दिया गया। धोखाधड़ी का मामला जानकारी के अनुसार, अशोक कुमार पर अंबाला के एक व्यक्ति को यूएसए भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप है। पीड़ित को हाल ही में ट्रंप सरकार द्वारा भारत डिपोर्ट किया गया था, जिसके बाद उसकी शिकायत पर सीबीआई ने यह कार्रवाई की। अशोक कुमार लाडवा में बस स्टैंड के पास एक ट्रैवल एजेंसी चलाता है और उसने हाल ही में वहां अपने कार्यालय के लिए नई जगह भी खरीदी थी। सीबीआई की कार्रवाई और नोटिस छापेमारी के बाद सीबीआई ने अशोक कुमार की माता, पत्नी और भाभी को नोटिस जारी कर उसे सीबीआई के समक्ष पेश होने को कहा है। थाना रादौर के प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि सीबीआई की टीम के साथ उनकी ओर से महिला हेड कॉन्स्टेबल सीमा देवी और कॉन्स्टेबल सविंद्र सिंह मौके पर मौजूद थे। बरामद 51 लाख रुपए की नगद राशि को बैंक में जमा करवाया गया है। गांव में हड़कंप 51 लाख रुपए की भारी नगद राशि बरामद होने की खबर से सिकंदरा गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के अनुसार, अशोक कुमार गांव में खेती-बाड़ी के साथ-साथ लाडवा में ट्रैवल एजेंसी का व्यवसाय करता है। उसका गांव में एक पुराना मकान है, जहां यह छापेमारी हुई।