यूपी की बड़ी खबरें:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक में घुसी लग्जरी बस; केबिन में ही ड्राइवर मौत, 6 यात्री घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। दिल्ली से लखनऊ जा रही लग्जरी बस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में बस ड्राइवर की केबिन में फंसकर मौत हो गई, जबकि 6 यात्री घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसा आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे स्थित 32Km की है। शुक्रवार तड़के 3 बजे 30 यात्रियों से भरी बस संख्या PB 13 AR 8600 दिल्ली से लखनऊ की तरफ जा रही थी। रास्ते में चालक को झपकी आने के चलते वह आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। पढ़िए पूरी खबर हरभजन चड्ढा के बेटे-पोते समेत 4 के खिलाफ FIR; पत्नी और बहू का भी नाम; फर्जी दस्तावेजों से ठगी का है आरोप मुरादाबाद पुलिस ने मुरादाबाद के नामी शराब कारोबारी हरभजन सिंह चड्ढा की पत्नी, बेटे और पोते के खिलाफ धोखाधड़ी की FIR दर्ज की है। एफआईआर में हरभजन की बहू को भी नामजद किया गया है। मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने में ये एफआईआर चड्ढा के प्रॉपर्टी के काम में उनके पार्टनर रहे गाड़ीखाना कटघर निवासी गोपाल मिश्रा की ओर से दर्ज कराई गई है। गोपाल मिश्रा अब बुध बाजार में कृष्णा कालोनी में महाराजा होटल के पीछे रहते हैं। पढ़िए पूरी खबर मुरादाबाद में तालाब में डूबा 10 साल का बच्चा; नहाते वक्त गहरे गड्‌ढे में चला गया; लोकल गोताखोरों ने शव बाहर निकाला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा इलाके के अब्दुल्लापुर लेदा गांव में 10 वर्षीय अता हुसैन की तालाब में डूबने से मौत हो गई। अता हुसैन गुलजार पुत्र हाजी हसन का 10 वर्षीय बेटा था। वह अपने साथियों के साथ तालाब में नहाने गया था, तभी अचानक वह गहराई में चला गया और डूब गया। तालाब में उतरते ही बालक गहरे तालाब में डूब गया। आसपास मौजूद बच्चों ने साथी बालक को डूबते देखा तो शोर मचाया और गांव पहुंचकर बालक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। पढ़िए पूरी खबर मथुरा में भाई और भतीजी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार; मुठभेड़ में हुआ घायल मथुरा में भाई-भतीजी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। 27 जून को थाना गोविंद नगर क्षेत्र में कटरा केशवदेव इलाके में रहने वाले संजय और उसकी बेटी अंजली की खिलन ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग गया था। जिसकी तलाश में मथुरा पुलिस की 4 टीम लगी थीं। पुलिस ने खिलन के पास से एक तमंचा,एक खोखा कारतूस और 3 जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। इसके अलावा हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद किया। पढ़िए पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *