कानपुर में जलभराव ने एक निलंबित सीआरपीएफ जवान की जान ले ली। शनिवार को मुकेश अपने घर के पास भरे पानी के गड्ढे में गिरे मिले। परिजन आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अभी मौत की वजह स्पष्ट नहीं है। कुछ लोग फिसलकर गिरने और डूबने से मौत की आशंका जता रहे तो कुछ लोग हार्टअटैक की बात कह रहे। घटना घाटमपुर कस्बे के कूष्मांडा नगर की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कानपुर रोड इलाके में मड पंप लगे होने के बावजूद वर्षों से जल निकासी की व्यवस्था नहीं है। इससे बारिश या पानी भरते ही पूरा क्षेत्र तालाब बन जाता है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घाटमपुर इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया- पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। मृतक का 14 वर्षीय बेटा अपनी मां के साथ कानपुर में रहता है, जिसे घटना के तुरंत बाद बुलाया गया। पढ़ें पूरी खबर… जागरण में राधा, पार्वती बनने वाली दलित लड़की से रेप; बरेली में बोली- दुपट्टे से गला घोंट रहे थे “मैं देवी जागरण की झांकियों में पार्वती और राधा बनती हूं। मेरे साथ जागरण में काम करने वाले लोगों ने मुझे बहाने से बुलाया। फिर काम सिखाने की बात कहकर वो मुझे ऑटो में बैठाकर एक घर में ले गए। वहां तीन लोगों ने मेरे साथ दरिंदगी की। एक ने मेरे पैर पकड़े, एक ने दुपट्टे से मुंह दबाया और तीसरे ने मेरा गला दबाया। मेरे साथ रेप का प्रयास किया। मैंने किसी तरह अपनी बहन के लिए लाइव लोकेशन भेजी। वो लोग मेरी हत्या करने वाले थे। मैं किसी तरह बचकर निकली। ये कहना है बरेली की रहने वाली नाबालिग झांकी एक्ट्रेस का। पढ़िए पूरी खबर… फतेहपुर में हाईटेंशन तार टूटकर तालाब में गिरा, मछली मारने गए दो युवकों की करंट से मौत फतेहपुर में मछली मारने गए दो युवकों की करंट लगने से मौत हो गई। शनिवार दोपहर गांव के कई लोग तालाब में मछली पकड़ने गए थे। इसी दौरान तालाब के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन टूटकर पानी में गिर गई। इससे पूरे तालाब में करंट फैल गया, जिसकी चपेट में आने से दो युवक झुलस गए। घटना के बाद ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए, लेकिन करंट का खतरा होने के कारण कोई भी तालाब के पास नहीं जा सका। सूचना मिलने पर पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बिजली आपूर्ति बंद कराई गई। इसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामला खागा कोतवाली क्षेत्र के मझटेनी गांव का है।पढ़ें पूरी खबर.. कांग्रेस बोली- भाजपा को महात्मा गांधी के नाम से नफरत, मनरेगा खत्म कर काम का अधिकार छीना कांग्रेस ने मोदी सरकार पर महात्मा गांधी के आदर्शों को कुचलने का आरोप लगाया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सैय्यद नासिर हुसैन ने शनिवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कहा कि मनरेगा को खत्म कर सरकार ने 12 करोड़ मजदूरों से काम का अधिकार छीन लिया। यह गांधीजी के ग्राम स्वराज का अपमान है। साथ ही, नेशनल हेराल्ड मामले में कोर्ट के फैसले को ‘सच की जीत’ बताते हुए मोदी-शाह से इस्तीफे की मांग की। यहां पढ़ें पूरी खबर हाईकोर्ट ने कहा- SSP बदायूं उद्दंड, क्यों न कार्रवाई की जाए; सीजेएम से संवाद को दरोगा से लेटर लिखवा दिया हाईकोर्ट ने कहा- बदायूं एसएसपी उद्दंड हो गए हैं। सीजेएम से संवाद उन्हें कराना था लेकिन वो दरोगा से लेटर लिखवा रहे हैं। क्यों ने उनके खिलाफ सिविल अवमानना की कार्यवाही शुरू की जाए। यह आदेश न्यायमूर्ति जेजे मुनीर एवं न्यायमूर्ति संजीव कुमार की खंडपीठ ने दिया है। 1984 से लंबित अपील का अपीलार्थी आनंद प्रकाश लापता है। कोर्ट ने 10 दिसंबर को अपीलार्थी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जमानती वारंट जारी करने का निर्देश दिया था। साथ ही स्पष्ट किया था कि वारंट तब तक बिना तामील लौटाया नहीं जाएगा, जब तक पुलिस शपथपत्र सहित यह प्रमाण न दे दे कि अपीलार्थी की मृत्यु हो चुकी है या वह देश छोड़ चुका है। इसके अतिरिक्त बदायूं के एसएसपी को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया था कि अपीलार्थी जहां भी छिपा हो या स्थानांतरित हुआ हो, वहां उसकी तलाश कर वारंट का तामीला कराया जाए। गुरुवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पाया कि एसएसपी ने वारंट के तामीला के लिए अपेक्षित प्रयास नहीं किए और संबंधित सीजेएम से स्वयं संवाद भी नहीं किया। पढ़िए पूरी खबर