गोरखपुर में मंगलवार देर रात तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क पर खड़ी ट्राली में घुस गई। इससे कार में सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। 3 युवकों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर ने तीनों की हालत गंभीर बताई है। गुलरिहा के डुमरी नंबर-1 का सत्यम निषाद (18) मंगलवार को ऑनलाइन गेम में 18 हजार रुपए इनाम जीता था। इसके बाद अपने दोस्त अभय निषाद, बजरंगी निषाद, संगम और विजय के साथ पार्टी करने की योजना बनाई। रात 10 बजे अभय निषाद की स्विफ्ट डिजायर कार से पांचों युवक पार्टी करने निकले। रास्ते में भटहट के पास साइकिल से जा रहे होमगार्ड को कार से ठोकर लग गई। इसके बाद अभय कार की स्पीड तेज कर भागने लगा। तभी इंडियन बैंक के सामने खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में कार पीछे से घुस गई। कार पूरी तरह से डैमेज हो गई। कार का एयर बैग भी खुला हुआ था। हादसे में अभय निषाद (22) और बजरंगी निषाद (21) की मौत हुई है। गुलरिहा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया- मृतकों का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर… मथुरा में 77 किलो चांदी की राखी लूटी, हाईवे पर गाड़ी में बैठाया; 10 किमी दूर फेंका मथुरा में मंगलवार देर रात बदमाश 77 किलो चांदी लूटकर भाग गए। वारदात को आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर अंजाम दिया गया। चेहरे पर नकाब लगाकर लुटेरे आए थे। दोनों कारोबारी बेटों को गाड़ी में बैठाया। पिता को रोड पर छोड़ दिया। इसके बाद 10KM चलकर कारोबारी बेटों को भी फेंक कर भाग निकले। सूचना पर SSP दो थानों की फोर्स के साथ पहुंचे। मामला थाना फरह क्षेत्र के भीमनगर पुलिया के पास का है। पेंच निवासी हरिओम सोनी कारोबारी हैं। हरिओम के बेटे गौरव और कन्हैया आगरा गए थे। वहां से देर रात मंगलवार को 77 किलो चांदी की राखी लेकर मथुरा के आ रहे थे। पढ़ें पूरी खबर… पत्नी संग काशी पहुंचे एक्टर रवि दुबे, गंगा किनारे सरगुन मेहता संग तस्वीरें शेयर की टीवी और फिल्म जगत के मशहूर एक्टर रवि दुबे काशी पहुंचे। पत्नी सरगुन के साथ उन्होंने गंगा किनारे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इन फोटो में दोनों गंगा नदीं के किनारे पोज देते दिखे। तस्वीरों में रवि और सरगुन ट्रेडिशनल लुक में दिखे। रवि ने व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहना और सरगुन लाइट शेड के सूट में दिखी। रवि दुबे इन दिनों सुर्खियों में हैं। वह जल्द ही रणबीर कपूर के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। बहुचर्चित फिल्म ‘रामायण’ में रवि दुबे ‘लक्ष्मण’ का अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग से कुछ समय का ब्रेक लेकर रवि दुबे ने सावन में पत्नी और एक्ट्रेस सरगुन मेहता के साथ शिव नगरी काशी की यात्रा की। पढ़ें पूरी खबर… गाजियाबाद में लड़की पर कमेंट को लेकर बवाल, 2 पक्षों के बीच पथराव और मारपीट गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्र में लड़की पर गलत कमेंट को लेकर देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। देखते ही देखते लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे। कोई छत से पत्थर बरसाने लगा तो कोई सड़क पर खड़ा होकर हमला करता रहा। दोनों तरफ से लोगों ने एक-दूसरे पर खूब ईंटें फेंकीं। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ये साफ दिख रहा है। सूचना मिलते ही मसूरी थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच की और दोनों पक्षों के कुल 11 लोगों के नाम केस दर्ज किए हैं। पुलिस ने अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर….