चलती ट्रेन में तमिलनाडु के 83 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। उन्हें आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। यात्रा के दौरान ही ट्रेन में उनकी हालात बिगड़ गई थी। मगर, ट्रेन में उन्हें चिकित्सीय सुविधा नहीं दिलाई जा सकी। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर जब उन्हें उतारा गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। तमिलनाडु के रिटायर्ड सरकारी अधिकारी कल्याण सुंदरम तमिलनाडु एक्सप्रेस से दिल्ली से चेन्नई लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि दिल्ली स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते वक्त उनका पैर फिसल गया था। गिरने के कारण उनकी हालत बिगड़ने लगी थी। शुरुआत जांच में कल्याण सुंदरम की हार्ट अटैक से मौत बताई जा रही है। उनके साथ यात्रा कर रहे साथियों ने टीटीई से डॉक्टर बुलाने की मांग की। लेकिन, आरोप है कि चलती ट्रेन में आवश्यक मेडिकल सुविधा उपलब्ध न हो सकी। पढ़ें पूरी खबर… नोएडा एक्सप्रेस वे पर कार में लगी आग, 20 मिनट में फायर ब्रिगेड ने बुझाई नोएडा एक्सप्रेस वे पर एडवंट बिल्डिंग के सामने एक कार में आग लग गई। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। कार से धुआं निकलते ही चालक ने सड़क के किनारे वाहन खड़ा किया। वो तेजी से कार से नीचे उतरा। इसके बाद कार में तेजी से पकड़ ली। मिनटों में ही कार धू-धूकर जलने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दमकल विभाग को दी। CFO प्रदीप कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया। आग पर करीब 20 मिनट में काबू पा लिया गया। कोई जनहानि नहीं है। कुछ देर के यातायात को डायवर्ट किया गया। पढ़ें पूरी खबर… कृष्णा बनकर मेरठ की मंदिर में रहने वाला कासिम अरेस्ट मेरठ में कासिम नाम का मुस्लिम युवक कृष्णा बनकर पिछले 6 महीने से मंदिर में रह रहा था। कासिम ने हिंदू वेश धरकर मंदिर में पनाह ली। दादरी के दौराल स्थित शिव मंदिर में बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला 35 साल का कासिम पुत्र अल्ताफ रह रहा था। बुधवार को अचानक ग्रामीणों को उस पर शक हुआ। इसके बाद गांव वालों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में सारा मामला खुल गया। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश चौधरी अपनी टीम के साथ थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और उच्च स्तरीय जांच की मांग की। पढ़ें पूरी खबर…