बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का यह स्वीकार करना कि देश के विशाल आबादी वाले अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) समाज के लोगों की राजनीतिक व आर्थिक आशा, आकांक्षा व आरक्षण सहित उन्हें उनका संवैधानिक हक़ दिलाने के मामलों में कांग्रेस पार्टी खरी व विश्वासपात्र नहीं रही है, यह कोई नई बात नहीं है, बल्कि यह दिल में कुछ और जुबान पर कुछ और जैसी स्वार्थ की राजनीति ज़्यादा लगती है। वास्तव में (राहुल गांधी) का यह बयान उसी तरह से जगजाहिर है जैसा कि देश के करोड़ों शोषित, वंचित व उपेक्षित एससी/एसटी समाज के प्रति कांग्रेस पार्टी का ऐसा ही दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण रवैया लगातार रहा है और जिस कारण ही इन वर्गों के लोगों को फिर से अपने आत्म-सम्मान व स्वाभिमान तथा अपने पैरों पर खड़े होने की ललक के कारण अलग से अपनी पार्टी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) यहां बनानी पड़ी है। कुल मिलाकर इसके परिणामस्वरूप कांग्रेस पार्टी यूपी सहित देश के प्रमुख राज्यों की सत्ता से लगातार बाहर है और अब सत्ता गंवाने के बाद इन्हें इन वर्गों की याद आने लगी है। इसे इनकी नीयत व नीति में हमेशा खोट रहने की वजह से घड़ियाली आंसू नहीं तो और क्या कहा जाएगा। जबकि वर्तमान हालात में बीजेपी के एनडीए का भी इन वर्गों के प्रति दोहरे चरित्र वाला यही चाल-ढाल लगता है। SC ने अपने फैसले को रद किया:नोएडा प्राधिकरण ने जमीन अधिग्रहण का 295 करोड़ दिया था मुआवजा, अब नए सिरे से होगी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने हैदराबाद के व्यवसायी रेड्डी वीरन्ना को दिए गए 295 करोड़ रुपए के मुआवजे के आदेश को रद्द कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने पाया कि यह राशि धोखाधड़ी और तथ्यों को छिपाकर दी गई थी। दिए गए फैसले में, न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 2021 के आदेश और अपने 2022 के फैसले को रद्द कर दिया। हालांकि ये राशि नोएडा प्राधिकरण ने रेड्डी वीरन्ना को दे दी है। पढ़िए पूरी खबर सहारनपुर पुलिस की गोकशों से मुठभेड़; दो के पैर में लगी गोली, चार को अरेस्ट किया, गोकशी का सामान बरामद सहारनपुर की थाना देवबंद पुलिस ने गांव मानकी में गोकशी को लेकर दबिश दी। दबिश के दौरान गोकशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस को भी काउंटर फायरिंग करनी पड़ी। जिसमें दो गोकशों के पैर में गोली लगी है। जबकि पुलिस ने चार गोकशों को अरेस्ट किया है। पुलिस को आरोपियों के पास से तमंचे, कारतूस, जिंदा गोवंश, कटा मांस और गोकशी के उपकरण बरामद हुए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़िए पूरी खबर साइबर जालसाजों ने युवती के अकाउंट से उड़ाए 59 हजार; कॉल आते ही फ्रीज हुआ मोबाइल, 50 सेकेंड में दो बार में निकले रुपए वाराणसी के लंका थाने में युवती ने साइबर जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया है। युवती के अनुसार वह अपने सीरगोवर्धन स्थित घर पर थी। अचानक से उसका फोन फ्रीज हो गया और एक मिनट बाद खुद ही रिस्टार्ट हुआ तो उसके अकाउंट से दो बार में 59 हजार रुपए कट चुके थे। ऐसे में युवती ने साइबर क्राइम हेल्प लाइन पर काल किया और फिर लंका थाने पर तहरीर दी है। लंका थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया- युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। हम साइबर एक्सपर्ट्स से राय ले रहे हैं। साथ ही मोबाइल की जांच भी कराई जा रही है। पढ़िए पूरी खबर