मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र की आशियाना कॉलोनी में गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे एक कपड़ा प्रिंटिंग फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री तीन मंजिला इमारत में चल रही थी। यहां कपड़ों पर प्रिंटिंग का काम होता है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। गनीमत रही कि समय रहते सभी लोग बाहर निकल आए और कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के समय फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। तभी अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और आग भड़क उठी। आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिससे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल सभी ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पढ़िए पूरी खबर… हनुमानगढ़ी के 5 संतों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, मारपीट, धमकी का आरोप अयोध्या की हनुमानगढ़ी के संत मामा उर्फ प्रभुराम तिवारी और उनके चार सहयोगी संतों के खिलाफ पुलिस ने मारपीट, धमकी और गंभीर चोट पहुंचाने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी और ऋंगी ऋषि आश्रम के महंत हेमंत दास के चालक राजू यादव की ओर से थाना रामजन्मभूमि में दर्ज कराया गया है। घटना हनुमानगढ़ी परिसर के इमली बाग की बताई जा रही है। पढ़िए पूरी खबर… मेरठ में बहू ने सास पर कराई थी फायरिंग, प्रापर्टी बंटवारे में करवाना चाहती थी हत्या मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में बहू ने अपनी सास पर जानलेवा हमला कराने की साजिश रच दी। प्रॉपर्टी बंटवारे के विवाद में बहू ने अपने सगे भाई और उसके दोस्त के साथ मिलकर सौतेली सास की हत्या का प्रयास किया। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों बहू, उसके भाई और दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना 12 अक्टूबर की है। सरधना के आजाद नगर में रहने वाली सीमा नाम की महिला उस दिन रसोई में खाना बना रही थी, तभी एक नकाबपोश युवक घर में घुसा और उस पर फायरिंग कर दी। गोली सीमा के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गई। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस की दो टीमें लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थीं। पढ़िए पूरी खबर… आगरा में 90 दिन में धर्मांतरण का तीसरा मामला: पैसे देकर हिंदू से बना रहे थे ईसाई, किताबें और पैम्पलेट बरामद
आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार को धर्मांतरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके से एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिन पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है। आरोपियों के पास से धर्म प्रचार और धर्म परिवर्तन से संबंधित किताबें व पैम्पलेट बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अच्युत कुमार देवडी, निवासी अरुणाचल प्रदेश, और प्रशन्ना धान, निवासी रांची (झारखंड), के रूप में हुई है। दोनों को जगदीशपुरा थाने लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पढ़िए पूरी खबर…