वाराणसी में एक युवती ने पुलिस अफसरों के खिलाफ विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) कोर्ट में परिवाद दाखिल किया। आरोप लगाया है कि अप्रैल 2013 में 16 वर्ष की थी। एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मगर पुलिस ने 10 माह पहले उद्योगपतियों और व्यापारियों को जाल में फंसाकर ब्लैकमेलिंग और रंगदारी वसूलने के आरोप में पीड़िता को जेल भेज दिया। जेल से बाहर आते ही युवती ने शनिवार को पुलिस की कहानी को झूठा बताया। कहा- एसीपी और थानेदार ने गैंगरेप के आरोपी से मिलकर साजिश रची है। युवती ने किशोरावस्था में हुए दुष्कर्म के आरोपी शशिकांत पांडेय उर्फ पुन्नू पांडे को शामिल करते हुए कार्रवाई की मांग की। साथ ही उन्हें संरक्षण देने वाले पुलिस कर्मियों पर भी एक्शन मांगा। इसमें तत्कालीन एसीपी कैंट, SHO परमहंस गुप्ता, क्राइम ब्रांच प्रभारी विमल बैंगा का नाम है। अदालत ने शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म मामले में दाखिल परिवाद का स्वीकार करते हुए सुनवाई और साक्ष्य अवसर दिया है। इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि 29 जुलाई नियत की है। कोर्ट मजबूत साक्ष्य के आधार पर आरोपी ACP और इंस्पेक्टरों के खिलाफ केस चला सकती है। पढ़ें पूरी खबर अमरोहा में युवक को पीटकर छत से फेंका, मौके पर मौत; एक दिन पहले ही हुई थी मारपीट अमरोहा में पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों ने 22 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले युवक को बुरी तरह पीटा। सिर पर ईंट और सरिया से कई बार जोरदार प्रहार किए। इसके बाद जिंदा ही एक मंजिला मकान की छत से फेंक दिया। 12 फीट की ऊंचाई से गिरने से युवक का सिर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। युवक मजदूरी का काम करता था। उसकी भाभी के बयान पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। भाभी ने बताया कि एक दिन पहले भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। पुलिस ने युवक और आरोपियों के खिलाफ 151 का चालान किया था। पढ़ें पूरी खबर माइग्रेन से परेशान महिला ने आठवीं-मंजिल से कूदकर जान दी, पिता बोले- दर्द से रात भर रोती थी कानपुर में एक महिला ने आठवीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड और अन्य लोगों ने देखा तो परिवार के लोगों को सुसाइड की जानकारी दी। वह माइग्रेन की बीमारी से परेशान थी। पिता सेवानिवृत्त शिक्षक ने बताया- मैं कर्नलगंज थाने के सामने कॉमर्स सेंटर अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल पर रहता हूं। मेरी पत्नी का करीब 40 साल पहले ही निधन हो चुका है। परिवार में बेटा शादाब है जो इंग्लैंड की एक बैंक में अधिकारी है। मेरी बेटी हुमा (44) को जन्म से ही माइग्रेन था। चेहरे का बायां हिस्सा जन्म से ही काला था। बीमारी और चेहरे में कालेपन से बेटी अवसाद में थी। वह रात भर रोती थी। वह डिप्रेशन में चल रही थी। दो दिनों से वह खाना नहीं खा रही थी। इसी से परेशान होकर रविवार रात करीब 3 बजे उसने घर की आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी। पढ़ें पूरी खबर गाजियाबाद में 30वीं मंजिल से कूदा पति, पुलिस बोली- पत्नी से विवाद के चलते किया सुसाइड ग़ाज़ियाबाद की पॉश सोसाइटी SKARDI में 30 मंजिल से व्यक्ति ने छलांग लगा दी। जैसे ही जमीन पर आकर गिरा तो सिर फट गया। जमीन पर गिरते ही तेज आवाज सुनने पर आसपास के लोग भी रात में मौके पर पहुंचे, और घटना की जानकारी ली। सूचना पर डायल 112 व कविनगर SHO योगेंद्र मलिक भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस की अभी तक की जांच पड़ताल में सामने आया है कि संजीव अग्रवाल ने पत्नी से विवाद के चलते पारिवारिक कलह में आत्महत्या की है। मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की जांच पड़ताल में रात में सामने आया कि पारिवारिक तनाव के चलते संजीव अग्रवाल ने यह कदम उठाया है। पढ़ें पूरी खबर