यूपी की बड़ी खबरें:संजय निषाद बोले- सपा लाशों पर राजनीति करती है, सत्ता से बाहर होने पर दलित-अल्पसंख्यक याद आते हैं

उत्तर प्रदेश के मत्स्य मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद शुक्रवार को फिरोजाबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पर जमकर हमला बोला। कहा- सपा हमेशा लाशों पर राजनीति करती है। सत्ता से बाहर होती है तो उसे दलित और अल्पसंख्यक याद आते हैं, लेकिन जब सत्ता में आती है तो सिर्फ सैफई नजर आता है। सपा के नेताओं को जनता नहीं, सत्ता चाहिए। सपा को गरीबों और पिछड़ों से कोई सरोकार नहीं है। जब हम मछुआरों को आरक्षण दिलाने की बात करते हैं तो ये लोग विरोध करते हैं। समाज को तोड़ने का काम सपा ने किया है, जोड़ने का नहीं। पढ़िए पूरी खबर… मथुरा में कार पर हाईटेंशन तार टूटकर गिरा, युवक जिंदा जला मथुरा में शनिवार सुबह एक युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई। मांट-राया रोड पर पेट्रोल पंप के पास खेत किनारे खड़ी एक कार पर हाईटेंशन तार गिर गया। कार में आग लग गई। अंदर बैठे 25 साल के अंकित निवासी मांट राजा की मौके पर ही मौत हो गई। अंकित खेत के पास कार रोककर उतरने ही वाला था, तभी ऊपर से हाईटेंशन लाइन टूटकर कार पर गिर गई। करंट लगने से अंकित झुलस गया। कुछ ही देर में कार से आग की ऊंची लपटें उठने लगीं। इससे अंकित बाहर नहीं निकल सका और जिंदा जल गया। थाना प्रभारी जसवीर सिंह पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक अंकित की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईटेंशन लाइन लंबे समय से झुकी हुई थी, जिसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग को दी गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पढ़ें पूरी खबर…
महंत राम मिलन दास की मौत के बाद मंदिर सील, अयोध्या के संत बोले- भगवान की पूजा कैसे होगी? रावत मंदिर के महंत राम मिलन दास की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद आज मंदिर को पुलिस ने सील करने की कार्रवाई की। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने मंदिर के धर्मशाला और मंदिर परिसर के सभी कमरों को सील कर दिया है। रावत मंदिर के लगभग 40 कमरों को सील किया गया है। बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में रावत मंदिर के महंत राम मिलन दास की मौत हो गई थी। राममिलन दास की मौत के बाद उनके उत्तराधिकार को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा था। पोस्टमॉर्टम में हृदय गति रुकने से मौत की वजह सामने आई थी। मंदिर परिसर में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर… गाजियाबाद की हवा तीसरे दिन भी देश में बेहद खराब, AQI 317 पहुंचा एनसीआर में दिवाली से पहले हवा में प्रदूषण का जहर बढ़ता रहा है। लगातार गाजियाबाद की हवा देश में सबसे अधिक खराब बनी है। शनिवार को यहां एक्यूआई 317 दर्ज किया गया। एक दिन पहले गाजियाबाद का एक्यूआई 307 दर्ज किया गया था। गाजियाबाद का एक्यूआई देश में सबसे अधिक है। सुबह और रात में हल्की ठंड महसूस की जा रही है। शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब होने लगा है। जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गाजियाबाद के बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और हनुमान गढ़ की भी हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई। पढ़िए पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *