यूपी की बड़ी खबरें:सपा ने प्रमेंद्र भाटी को सहारनपुर सीट से बनाया MLC प्रत्याशी, लाल बिहारी समेत 5 उम्मीदवार पहले से घोषित

समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद की स्नातक व शिक्षक क्षेत्र की 11 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए एक और प्रत्याशी घोषित कर दिया है। सपा ने सहारनपुर खंड के लिए प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट को प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले समाजवादी पार्टी पांच और प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है। इसमें लाल बिहारी यादव को वाराणसी-मिर्जापुर खंड और कमलेश को गोरखपुर-फैजाबाद खंड से विधान परिषद शिक्षक चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया था। इसके अलावा इलाहाबाद-झांसी क्षेत्र से मान सिंह, वाराणसी-मिर्जापुर खंड से आशुतोष सिन्हा और लखनऊ खंड से कांति सिंह को स्नातक क्षेत्र के लिए प्रत्याशी घोषित किया था। 2025-2026 में होने वाले द्विवार्षिक चुनाव (बायनियल इलेक्शन) के लिए स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की 5 सीटें रिक्त हो रही हैं, जिन पर चुनाव होना है। ये सीटें लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ और इलाहाबाद-झांसी खंडों की हैं। सदस्यों का कार्यकाल 6 दिसंबर 2026 को समाप्त हो रहा है, और मतदाता सूची का पुनरीक्षण 30 सितंबर 2025 से शुरू हो चुका है। इसी तरह शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की 6 सीटें रिक्त हो रही हैं, जिन पर चुनाव होना है। ये सीटें लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली-मुरादाबाद और गोरखपुर-फैजाबाद खंडों की हैं। सदस्यों का कार्यकाल 6 दिसंबर 2026 को समाप्त हो रहा है, और मतदाता सूची का पुनरीक्षण 30 सितंबर 2025 से शुरू हो चुका है। बैंकॉक से नेपाल जा रही फ्लाइट की लखनऊ में लैंडिंग:काठमांडू में मौसम खराब, सवा घंटे विमान में रहे पैसेंजर बैंकॉक से काठमांडू जा रही थाई लायन की फ्लाइट रविवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर डायवर्ट की गई। 134 पैसेंजर से भरी फ्लाइट करीब सवा घंटे लखनऊ में खड़ी रही। काठमांडू में खराब मौसम के कारण फ्लाइट डायवर्ट की गई। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, थाई लायन की फ्लाइट (एसएल 220) बैंकॉक से रविवार दोपहर 11:45 बजे रवाना हुई। इसे 1:50 बजे काठमांडू पहुंचना था। काठमांडू का मौसम अचानक बिगड़ गया, जिससे विमान को एटीसी से लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली। पूरी खबर पढ़ें अलीगढ़ में युवक की हत्या, हमलावरों ने पत्नी और बेटी के सामने मारी गोली अलीगढ़ में शनिवार देर पत्नी और बेटी के सामने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई। रात करीब 9 बजे पत्नी को दवा दिलाकर वह बाइक से घर लौट रहा था। आरोपियों ने रास्ते में बाइक रोक ली। युवक को गोली मारकर मौके से भाग गए। पत्नी ने फोन कर अपने परिजनों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में युवक रिंकू को मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। एसएसपी नीरज जादौन, एसपी देहात अमृत जैन और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। पढ़ें पूरी खबर… रामभद्राचार्य महाराज के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो हटाए गूगल: लखनऊ हाईकोर्ट का आदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रामभद्राचार्य महाराज के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो यूट्यूब से हटाने का आदेश गूगल को दिया है। हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने कहा- वह जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति हैं। उनके खिलाफ ऐसा आपत्तिजनक वीडियो जल्द से जल्द हटा दिया जाए। हाईकोर्ट ने मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक और गूगल एलएलसी से कहा कि स्वामी रामभद्राचार्य के खिलाफ मौजूद कथित आपत्तिजनक सामग्री को 48 घंटे में हटा दें। पढ़िए पूरी खबर…

मेरठ की CCSU में छात्रों ने फोड़ा पेट्रोल बम:यूनिवर्सिटी ने 200 लोगों को नोटिस दी, CCTV से की जा रही पहचान मेरठ की चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पंडित दीन दयाल उपाध्याय छात्रावास में शनिवार देर रात कुछ छात्रों ने पॉलिथीन में पेट्रोल भरकर कथित रूप से बम तैयार कर हॉस्टल में फोड़ दिया। धमाका होते ही छात्र आग के आसपास नाचते-कूदते दिखाई दिए। इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पूरी घटना छात्रों ने खुद ही मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दी। छात्रों ने एक के ऊपर एक पॉलिथीन रखकर बीच में आग लगा उसे धमाके की तरह इस्तेमाल कर जश्न मनाया। पढ़ें पूरी खबर… झांसी में मंत्री SP सिंह बघेल बोले- मुलायम जमीनी नेता, बेटा ट्विटर-पुत्र; आजम से जेल में मिलते तो तन्हाई कम होती झांसी में पंचायतीराज राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा- पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जमीनी नेता थे, जबकि उनका बेटा अखिलेश यादव ट्विटर पुत्र हैं और जमीनी संघर्ष नहीं कर सकते। शनिवार को भारतीय चरागाह और चारा अनुसंधान संस्थान (ग्रासलैंड) में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री ने किसानों, वैज्ञानिकों और पशुपालकों से संवाद किया। मंत्री ने अखिलेश यादव और आजम खान की 8 अक्टूबर को हुई मुलाकात पर भी तंज कसा। कहा- जब आजम खान जेल गए थे, तब अखिलेश यादव को उनसे जेल में जाकर मिलना चाहिए था, जिससे उनकी तन्हाई कम होती। लेकिन, अब घर जाकर मिलने की बड़ी याद आ रही है। पढ़ें पूरी खबर…
कानपुर में पटाखा बनाते समय धमाका, पंजा उड़ा:गंभीर हालत में उर्सला हॉस्पिटल में एडमिट, दइमार बनाते समय हुआ हादसा कानपुर के सचेंडी में दइमार बनाते समय विस्फोट हो गया। इस दौरान एक अधेड़ के हाथ का पंजा उड़ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। विस्फोट की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो दंग रह गए। अधेड़ उम्र के अकील लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़े कराह रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिवार के लोगों ने उन्हें पहले एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उर्सला रेफर कर दिया गया। पढ़ें पूरी खबर… सहारनपुर में पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़: 3 बदमाशों की लगी गोली, कार में चोरी करने जा रहे थे बदमाश सहारनपुर में पुलिस की चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में तीन चोर घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी, जबकि काउंटर फायरिंग में तीनों के पैरों में गोली लगी। मुठभेड़ के दौरान एक अन्य आरोपी भागने में कामयाब हो गया। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि फरार आरोपी की तलाश जारी है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *