यूपी की बड़ी खबरें:सहारनपुर में पुलिस एनकाउंटर में चोर घायल, बोला- साहब, अब चोरी नहीं करूंगा

सहारनपुर में रविवार देर रात पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। देहात कोतवाली में ढमोला नदी पुल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का इशारा किया, लेकिन उसने कच्चे रास्ते की ओर भागने की कोशिश की। पीछा करने पर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी और वह वहीं गिर पड़ा। घायल बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। गोली लगते ही वह बोला- ‘साहब, अब चोरी नहीं करूंगा।’ मौके से तमंचा, कारतूस, कैश और बाइक बरामद हुई। एसपी सिटी व्योम बिंदल के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान तालिब उर्फ मंडा निवासी शेखपुरा कदीम के रूप में हुई है, जो चोरी के मुकदमे में फरार चल रहा था। उस पर कोतवाली देहात समेत कई थानों में चोरी, गैंगस्टर, आबकारी और आर्म्स एक्ट के तहत दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पढ़ें पूरी खबर… UP बोर्ड परीक्षा 7448 केंद्रों पर होंगी, प्रस्तावित एग्जाम सेंटर की लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड UP बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2026 को लेकर तैयारियों में जुटा है। परीक्षा केंद्रों की प्रारंभिक सूची यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों की तैयार की गई सूची डीएम की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय केंद्र निर्धारण समिति की देखरेख और अनुमोदन के बाद अपलोड की गई है। यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड की गई सूची के मुताबिक, 2026 की बोर्ड परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 7448 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया- परीक्षा केंद्रों में 910 राजकीय, 3484 एडेड और 3054 वित्त पोषित विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन्हीं परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा कराए जाने की तैयारी की गई है, जबकि 2025 की परीक्षा में 7657 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए थे। इसमें 940 राजकीय, 3512 एडेड और 3205 वित्त पोषित विद्यालय शामिल थे। पढ़ें पूरी खबर… गोंडा में प्रिंसिपल समेत 9 पर धर्म परिवर्तन-छेड़छाड़ की FIR; टीचर बोली- विरोध पर पीटा, कपड़े फाड़े गोंडा की देहात कोतवाली क्षेत्र में तैनात एक सरकारी टीचर ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। उसने सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापिका तजीन खान समेत 9 लोगों पर छेड़छाड़ और जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया। कहा- विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट की गई। कपड़े फाड़े गए। किसी तरह गांव भागकर वहां एक महिला से कपड़े लिए। आरोपियों ने सरकारी स्कूल को मदरसा बना दिया। इस्लाम की शिक्षा दी जा रही थी। परेशान होकर टीचर ने अपना ट्रांसफर मथुरा करवा लिया। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *