यूपी की बड़ी खबरें:हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी 31 साल बाद बरी; कोर्ट ने कहा- दस्तावेज सबूतों से नहीं ठहरा सकते दोषी

सहारनपुर के देवबंद कस्बे में वर्ष 1993 में हुए बम धमाके के मुख्य आरोपी आतंकी नजीर अहमद वानी को कोर्ट ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया। एसीजेएम परविंदर सिंह की कोर्ट ने 31 साल पुराने इस मामले में सुनवाई के बाद नजीर को बरी कर दिया। विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों समेत कुल 6 लोग घायल हुए थे। ATS की टीम कश्मीर से 2024 को दोबारा अरेस्ट करके लाई थी। कोर्ट ने आदेश में कहा-केवल दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। पढ़िए पूरी खबर नेपाल बॉर्डर पर 8 युवतियां पकड़ी; दिल्ली-नोएडा में ट्रेनिंग के बाद यूरोप जाने का था प्लान नेपाल-भारत सीमा पर स्थित सोनौली बॉर्डर के बेलहिया में स्वयंसेवी संस्था ने 8 नेपाली युवतियों को पकड़ा है। ये युवतियां स्लोवाकिया जाने की योजना बना रही थीं। सभी युवतियां नेपाल के चितवन जिले की रहने वाली हैं और इनकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है। युवतियों के पास नेपाली नागरिकता के दस्तावेज मिले हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में एक व्यक्ति से मिलना था। वह उन्हें नोएडा की एक कंपनी में ले जाता। वहां एक सप्ताह की ट्रेनिंग होनी थी। पढ़िए पूरी खबर सहारनपुर की MP-MLA कोर्ट से कैराना विधायक बरी:2012 में सरकारी कार्य में बाधा डालने का था आरोप सहारनपुर की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन को सरकारी कार्य में बाधा डालने, थाने का घेराव करने और तोड़फोड़ जैसे गंभीर आरोपों से दोषमुक्त कर दिया। ये मामला वर्ष 2012 का है, जब सरसावा थाना क्षेत्र में स्थित एक कब्रिस्तान को लेकर हुए विवाद में विधायक पर मामला दर्ज किया गया था। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन पक्ष विधायक नाहिद हसन के खिलाफ लगाए गए आरोपों को प्रमाणित करने में असफल रहा है, इसलिए उन्हें सभी आरोपों से दोषमुक्त किया जाता है। पढ़िए पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *