आईआईटी बीएचयू के बॉयज हॉस्टल में साथी छात्र ने वाशरूम में नहाते समय दोस्त का प्राइवेट वीडियो बनाया। इससे नाराज छात्र मंगलवार रात शिकायत करने लंका थाने पहुंचे। छात्रों का दावा है कि आरोपी छात्र बीते कई महीनों से ऐसा कर रहे थे। वह वाशरूम में छिपाकर मोबाइल लगाते और अन्य छात्रों के नहाते समय उनके वीडियो रिकॉर्ड करते। शुरुआत में किसी को संदेह नहीं हुआ, लेकिन कुछ छात्रों को हाल ही में उसके व्यवहार पर शक हुआ। शक के आधार पर कुछ छात्रों ने आरोपी छात्र के मोबाइल की जांच की, जिसमें उन्हें करीब 10 प्राइवेट वीडियो मिले। इन वीडियो में कई छात्र नहाते हुए दिखाई दिए। इससे गुस्साए करीब 60 छात्र लंका थाने पहुंचे। आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बीएचयू चौकी प्रभारी ने बताया कि छात्रों की शिकायत की जांच की जा रही है, जो भी आरोपी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर… नोएडा पुलिस की 3 बदमाशों से मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली नोएडा सेक्टर-20 पुलिस डीएलएफ मॉल के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बिना नंबर प्लेट ब्रेजा कार को रुकने का इशारा किया। वो नहीं रुके और मौके से भागने लगे। शक होने पर पुलिस टीम ने 900 मीटर तक उनका पीछा किया। बदमाश कार से भागते हुए सेक्टर 18 नोएडा स्थित मल्टीलेवल पार्किग के समीप जंगल की ओर पहुंचे। वहां बदमाशों ने अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस ने कई बार वार्निंग दी। लेकिन वो नहीं माने पुलिस ने जवाबी फायर किया। एक बदमाश के पैर में गोली लगी। वो जमीन पर गिर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान अशरफ उर्फ अजय निवासी बिसरख ग्रेटर नोएडा हुई। उसके दो साथी अंधेरे में भागने लगे। कांबिंग के दौरान उन दोनों को भी गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान आरिफ उर्फ तसलीम और सलमान उर्फ आसिफ के हुई। दोनों एटा के रहने वाले है। इनके कब्जे से एक- एक तमंचा, चोरी के 45000 रुपए नगद बरामद किए गए। पढ़ें पूरी खबर…