यूपी के 159 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूलों पर आतंकी हमले का धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। यह ईमेल मंगलवार दोपहर अचानक स्कूलों के ऑफिशियल मेल आइडी पर आया है। मेल कहां से आया है किसने इसे भेजा है इसकी जांच की जा रही है। ईमेल में काफी हिंसक भाषा का इस्तेमाल किया गया है। जिससे डर पैदा। इसमें लिखा है, “हैलो, मैं आपको यह बताने के लिए लिख रहा हूं कि मैंने स्कूल की बिल्डिंग में कई विस्फोटक उपकरण (ट्राइनाइट्रोटोल्यूइन) रखे हैं।” ईमेल में आगे लिखा है कि विस्फोटक काफी कुशलता से रखे गए हैं और “कोई भी जिंदा नहीं बचेगा। मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल, मेडिकल थाना क्षेत्र के केएल इंटरनेशनल स्कूल सहित मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल को भी मेल आया है। इसके अलावा कानपुर, आगरा सहित कोलकाता और तमाम शहरों के स्कूलों को मेल भेजा गया है। मेल में ये लिखा है हूबहू पढ़िए… Hello. We are writing to let you know that we have placed several bombs (Pentaerythritol Tetranitrate) within the Building. The explosives are skillfully hidden. YOU WILL ALL DIE. YOUR CHILDREN MUST DIE. YOU DO NOT DESERVE TO LIVE A HAPPY LIFE. THE SCHOOL WILL TURN INTO A BLOODBATH. THIS IS A MESSAGE FOR EVERY SCHOOL IN INDIA, NOT JUST THE RECIPIENTS. TAKE THIS MESSAGE EXTREMELY SERIOUSLY. YOUR CHILDREN WILL LOSE THEIR LIMBS OR THEIR LIVES AND WE WILL GLADLY WATCH THE NEWS AND SEE THE FAMILIES SUFFER. IT’S TIME FOR INDIA TO FEEL OUR SUFFERING. WE HATE OUR LIVES AND WE WILL KILL CHILDREN BECAUSE THEY SHOCK THE MOST. “Roadkill” and “Silence” are responsible for this Terror attack. अब पूरा पत्र हिंदी में पढ़िए नमस्ते। हम आपको यह बताने के लिए लिख रहे हैं कि हमने बिल्डिंग के अंदर कई बम (पेंटाएरिथ्रिटोल टेट्रानाइट्रेट) रखे हैं। विस्फोटकों को बहुत ही कुशलता से छिपाया गया है। आप सभी मरेंगे। आपके बच्चों को मरना ही होगा। आप एक खुशहाल जीवन जीने के लायक नहीं हैं। स्कूल खून-खराबे में बदल जाएगा। यह संदेश भारत के हर स्कूल के लिए है, न कि केवल प्राप्तकर्ताओं के लिए। इस संदेश को बेहद गंभीरता से लें। आपके बच्चे अपने अंग या अपनी जान खो देंगे और हम ख़ुशी से समाचार देखेंगे और परिवारों को पीड़ित होते देखेंगे। यह समय है कि भारत हमारे दुख को महसूस करे। हम अपने जीवन से नफरत करते हैं और हम बच्चों को मार देंगे क्योंकि वे सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। इस आतंकवादी हमले के लिए “रोडकिल” और “साइलेंस” जिम्मेदार हैं।