यूपी के 28 लाख कर्मचारियों-पेंशनरों को दिवाली का तोहफा:योगी सरकार ने 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया; एक जुलाई से होगा लागू

दिवाली से पहले यूपी के 28 लाख सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिली है। योगी सरकार ने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (DR) में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। बढ़ा DA और DR एक जुलाई, 2025 से मिलेगा। राज्य सरकार ने गुरुवार देर शाम इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55 फीसदी से बढ़कर 58 फीसदी हो गया है। प्रदेश में 16.35 लाख कर्मचारी और 11.52 लाख पेंशनर्स हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, राज्य सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के हितों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। महंगाई के प्रभाव से उन्हें राहत पहुंचाना और उनके जीवनस्तर में सुधार करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों के प्रति संवेदना और सम्मान का प्रतीक है। इस निर्णय का लाभ सभी कर्मचारियों को मिलेगा, जिनमें सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थानों के कर्मचारी, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारी, कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी और यूजीसी वेतनमान के कर्मचारी शामिल हैं। सरकार 1960 करोड़ रुपए अधिक खर्च करेगी सीएम योगी ने कहा, बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एवं राहत का भुगतान अक्टूबर 2025 से नकद रूप में किया जाए। इस निर्णय से मार्च 2026 तक राज्य सरकार पर 1960 करोड़ का अतिरिक्त व्यय भार आएगा। अक्टूबर, 2025 से नकद भुगतान किए जाने की स्थिति में नवंबर में महंगाई भत्ते पर 161 करोड़ और महंगाई राहत पर 84 करोड़ का बोझ सरकार पर पड़ेगा। जुलाई से सितम्बर, 2025 तक के मंहगाई भत्ता एवं मंहगाई राहत के एरियर के भुगतान पर माह नवम्बर, 2025 में क्रमशः ₹298 करोड़ एवं ₹252 करोड़ का अतिरिक्त नकद व्ययभार आएगा। इस प्रकार माह नवम्बर, 2025 में कुल ₹795 करोड़ का अतिरिक्त नकद व्ययभार आयेगा। ओपीएस से आच्छादित कार्मिकों के जीपीएफ में ₹185 करोड़ जमा होगा, तत्पश्चात् माह दिसम्बर, 2025 से प्रत्येक माह ₹245 करोड़ का अतिरिक्त व्ययभार आएगा। साल में 2 बार बढ़ता है DA
उत्तर प्रदेश सरकार साल में 2 बार डीए बढ़ाती है। इसकी घोषणा मार्च-अप्रैल में होती है, लेकिन लाभ 1 जनवरी से मिलता है। दूसरी बार डीए बढ़ाने की घोषणा अक्टूबर-नवंबर में होती है, लेकिन लाभ 1 जुलाई से मिलता है। महंगाई से निपटने के लिए दिया जाता है DA
महंगाई बढ़ने के बावजूद सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों के जीवन स्तर को बनाए रखने के लिए महंगाई भत्ता यानी, DA दिया जाता है। DA की दरें ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आधार पर तय होती हैं, और यह हर 6 महीने में अपडेट होती है। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स क्या है?
देश में दो तरह की महंगाई होती है। एक रिटेल यानी खुदरा और दूसरा थोक महंगाई। रिटेल महंगाई दर आम ग्राहकों की तरफ से दी जाने वाली कीमतों पर आधारित होती है। इसको कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) भी कहते हैं। ———– यह खबर भी पढ़िए:- इकरा हसन गुर्जर कैसे है- हिंदूवादी नेता का सवाल:कहा- जिसने तलवार के डर से सलवार पहन ली, वह बहादुर कौम नहीं हो सकती कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन के खिलाफ हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने विवादित बयान दिया है। गुरुवार को चौधरी का 25 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया है। पिंकी चौधरी ने कहा- ‘इतनी औकात हो गई है इसकी, इकरा हसन की…। बगल में बैठे शख्स की तरफ इशारा करते हुए बोला- सही कहा छोटे भाई ने, ये किस तरह से कहती है कि मैं गुर्जर हूं। जिसने तलवार के बल पर सलवार पहनी हो, वो गुर्जर कैसे हो सकती है। गुर्जर हमारे बहुत ताकतवर, हमारी क्षत्रिय कौम है। और ये जिहादी, मैं कह रहा हूं सीधी-सीधी, इसका भाई जब एसडीएम को गाली देता था।’ पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *