यूपी में 66 PCS (प्रांतीय सिविल सेवा) अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। प्रमुख सचिव नियुक्ति व कार्मिक IAS एम देवराज ने ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। इनमें तीन सीनियर PCS अफसर और हाल में DPC के बाद तहसीलदार से प्रोन्नत हुए 63 पीसीएस अफसर भी शामिल हैं। आगरा एसडीएम श्रद्धा पांडेय को आगरा नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। श्रावस्ती उपजिलाधिकारी प्रदुमन कुमार को कानपुर देहात में एसडीएम बनाया गया है। शाहजहांपुर एसडीएम जयप्रकाश यादव को सहारनपुर नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। चंदौली उपजिलाधिकारी अजीत कुमार सिंह द्वितीय को बरेली विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी बनाया गया है। उन्नाव एसडीएम रामशंकर सिंह को गाजियाबाद में एसडीएम नियुक्त किया गया है। बलिया एसडीएम घनश्याम भारतीय को ललितपुर एसडीएम के रूप में तैनात किया गया है। वहीं, बांदा एसडीएम लखन लाल सिंह राजपूत को अयोध्या में उपजिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। शाहजहांपुर के एसडीएम पैगाम हैदर को हमीरपुर में उपजिलाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। आजमगढ़ एसडीएम कमल कुमार सिंह को औरैया एसडीएम के रूप में तैनाती मिली है। गोरखपुर एसडीएम निशा श्रीवास्तव को गोरखपुर में ही तैनात किया गया है। देखें पूरी लिस्ट… —————– यह खबर भी पढ़िए:- RO-ARO एग्जाम की ANSWER KEY…किस राज्य में महिलाएं सबसे ज्यादा:200 सवालों के सही जवाब एक्सपर्ट से जानिए, 6 लाख ने छोड़ी परीक्षा यूपी में रविवार को समीक्षा अधिकारी- सहायक समीक्षा अधिकारी (RO-ARO) की प्रारंभिक परीक्षा हुई। 10.76 लाख में से सिर्फ 42 फीसदी (4 लाख, 54 हजार) अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। यानी आधे से ज्यादा (6 लाख, 24 हजार) अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रदेश के 2382 केंद्रों पर रविवार सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक परीक्षा हुई। सुबह 8 से 8:45 बजे तक अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। सेंटर्स से बाहर आने वाले अभ्यथियों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी। कुछ को सवाल मुश्किल लगे, जबकि कई ने कहा, पेपर आसान था। फिर भी अधिकांश में असमंज था कि जो सवाल उन्होंने हल किए, वो सही थे या नहीं। पढ़ें पूरी खबर…