यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:अखिलेश बोले- भाजपा में भी मुख्तार, महिला को टॉयलेट का पानी पिलाकर मार डाला; ट्रेन में लावारिस मिले 20 लाख रुपए

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर यूपी में 5 हजार स्कूलों के मर्जर को लेकर रही। हाईकोर्ट ने इसके खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया। सरकार के फैसले को सही बताया। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें 1- 5000 स्कूलों के मर्जर के खिलाफ दायर याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने योगी सरकार के फैसले को सही ठहराया लखनऊ हाईकोर्ट ने यूपी के 5000 स्कूलों के मर्जर के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने सरकार के फैसले को सही ठहराते हुए कहा- यह बच्चों के हित में है। बेसिक शिक्षा विभाग ने 16 जून, 2025 को एक आदेश जारी किया था। इसमें स्कूलों को बच्चों की संख्या के आधार पर नजदीकी उच्च प्राथमिक या कंपोजिट में मर्ज करने का निर्देश दिया था। पूरी खबर पढ़ें 2- गोरखपुर की पंखुड़ी बोली- थैंक्यू CM सर, बेटी ने ड्रेस पहना तो मां-पिता की आंखें भर आईं सीएम योगी के आदेश के बाद गोरखपुर की पंखुड़ी का स्कूल में एडमिशन हो गया है। चार महीने बाद 7 जुलाई को वह स्कूल गई। पिता राजीव उसे स्कूल तक छोड़कर आए। पंखुड़ी ने सुबह स्कूल जाने के लिए ड्रेस पहनी तो माता-पिता की आंखें भर आईं। पंखुड़ी ने माता-पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। फिर कहा- CM सर को थैंक्यू, उन्होंने हमारी मदद की। पूरी खबर पढ़ें 3- अखिलेश का बड़ा ऐलान- कांवड़ियों के लिए कॉरिडोर बनाएंगे, कहा- बीजेपी में भी ‘मुख्तार’ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- हमारी सरकार बनेगी तो कांवड़ियों के लिए कॉरिडोर बनाएंगे। न तो दुकानदारों को कोई असुविधा होगी और न ही सड़क पर चलने वालों को। उन्होंने कहा- बीजेपी में तीन गुट हो गए हैं। पहला- खुद मुख्तार है। दूसरा- दिल्ली वाले का उम्मीदवार है। तीसरा- संधि साथी का कैंडिडेट है। बीजेपी सरकार में जमकर जमीन कब्जा की जा रही है। पूरी खबर पढ़ें 4- रामजीलाल सुमन बोले- योगी और मोदी गायों के कातिल, बीफ निर्यात में भारत अमेरिका से आगे सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा- देश में गायों के सबसे बडे़ कातिल योगी और मोदी हैं। उन्होंने कहा कि सरकारें सिर्फ दिखावे के लिए गौ रक्षा की बातें करती हैं, जबकि जमीन पर सच्चाई इससे एकदम उलट है। बीजेपी सरकार आने के बाद भारत बीफ निर्यात में अमेरिका से भी आगे निकल गया। तमाम बूचड़खाने हैं, जिनका संचालन हिंदू लोग ही करते हैं। पूरी खबर पढ़ें 5- कानपुर में मां और वकील बेटे की मौत, कंटेनर की टक्कर से 20 फीट उछलकर गिरे कानपुर में बेकाबू कंटेनर ने बाइक सवार वकील और उनकी मां को टक्कर मारी दी। दोनों 20 फीट उछलकर सड़क पर गिरे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार सुबह चालक ने प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर 5 किमी तक कंटेनर को रॉन्ग साइड में दौड़ाया। कंटेनर में तीन सवारियां बैठी थीं। तीनों बचाओ-बचाओ चिल्लाते रहे। दो सवारियां चलती कंटेनर से कूद भी गईं। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें 6- नोएडा में बारिश से सड़क 10 फीट धंसी, अयोध्या में सरयू वार्निंग लेवल पार यूपी में मानसून मेहरबान है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सोमवार सुबह तेज बारिश हुई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर में पानी भर गया। लोगों के घरों में 2 फीट तक सीवर का पानी भरा नजर आया। सेक्टर 100 में सर्विस रोड करीब 10 फीट धंस गई। वहीं अयोध्या में सोमवार को सरयू का जलस्तर वार्निंग लेवल पार कर 91.96 मीटर पहुंच गया है। पूरी खबर पढ़ें 7- केशव पर FIR वाली याचिका फिर खारिज, फर्जी डिग्री से चुनाव लड़ने, पेट्रोल पंप लेने का आरोप डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की डिग्री मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका दोबारा खारिज कर दी। पूर्व भाजपा नेता और RTI कार्यकर्ता दिवाकर नाथ त्रिपाठी ने याचिका दायर करते हुए FIR की मांग की थी। इसमें केशव प्रसाद पर फर्जी डिग्री लगाकर 5 अलग-अलग चुनाव लड़ने, कौशांबी में इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप हासिल करने का आरोप है। पूरी खबर पढ़ें 8- भूत भगाने के नाम पर महिला की पीट-पीटकर हत्या, आजमगढ़ में टॉयलेट का पानी पिलाया आजमगढ़ में ओझा ने भूत उतारने के नाम पर महिला को पीट-पीटकर मार डाला। झाड़-फूंक के दौरान गला दबाया, बाल पकड़कर घसीटा और टॉयलेट का पानी पिलाया। महिला की तबीयत बिगड़ने पर ओझा उसे हॉस्पिटल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। ओझा फरार हो गया। परिजनों ने ओझा के घर महिला का शव रखकर हंगामा किया। पूरी खबर पढ़ें 9- मौलाना बोले- देश ‘भगवा ए हिंद’ बनेगा, न ‘गजवा ए हिंद’, धीरेंद्र शास्त्री पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा- भारत न ‘भगवा-ए-हिंद’ बनेगा और न ही ‘गजवा-ए-हिंद’। हमारा देश हमेशा लोकतांत्रिक रहेगा। उन्होंने वीडियो जारी कर कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री और रामभद्राचार्य के बयानों पर सवाल उठाए। कहा- ये लोग माहौल के हिसाब से बयान देते हैं। बिहार में चुनाव नजदीक हैं तभी कथावाचकों ने ‘हिंदू राष्ट्र’ की घोषणा कर दी। पूरी खबर पढ़ें 10- गोरखपुर इंटरसिटी में मिला 20 लाख रुपए से भरा बैग, चादर में लपेट कर रखे थे नोट गोरखपुर से लखनऊ जा रही गोमतीनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस (15081) में एक बैग में 20 लाख रुपए रखे मिले। एक कोच में RPF की टीम को लावारिस हालत में रखा काला पिट्ठू बैग मिला। गोंडा स्टेशन पहुंचने पर बैग की तलाशी ली गई, जिसमें कुल 20 लाख रुपए बरामद हुए। पूछताछ में किसी ने पैसे की जिम्मेदारी नहीं ली। RPF ने बैग को गोंडा पोस्ट पर सुरक्षित रखवा दिया। पूरी खबर पढ़ें 11- रायबरेली में जमीनी विवाद में युवतियों को पीटा, पैर पकड़कर 5 मीटर तक घसीटा रायबरेली में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। घटना में तीन युवतियां घायल हो गई हैं। दो युवती अपने खेत में पानी देखने गई थी। तभी गांव के कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर उनसे गली गलौज करने लगे। युवतियों के विरोध पर आरोपी मारपीट करने लगे। पहले डंडा लेकर आ गए और युवतियों को जमीन पर पटक दिया, फिर 5 मीटर तक घसीटा। पूरी खबर पढ़ें 12- मेरठ में मां-बेटी का अफेयर, दोनों ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर करा दी हत्या मेरठ में एक महिला ने प्रेमी साथ मिलकर पति की हत्या करा दी। वारदात में बेटी भी शामिल रही। दोनों ने अपने प्रेमियों को हत्या के लिए उकसाया। हत्या का पूरा प्लान बनाया। इसके बाद दोनों युवकों ने मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने केस का 14 दिन बाद खुलासा किया। मृतक की पत्नी-बेटी समेत दोनों के प्रेमी और एक दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूरी खबर पढ़ें 13- मलेशिया से ली 10 लाख की सुपारी, प्रॉपर्टी डीलर की हत्या; पुलिस ने गोली मारकर पकड़ा सहारनपुर में प्रॉपर्टी डीलर सुरेश राणा हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में 2 गोलियां मारीं। एक लाख का इनामी अरमान उर्फ दीपू उर्फ सिप्पी हत्या के बाद लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। पुलिस को उसे पकड़ने में 6 महीने लग गए। मुठभेड़ के दौरान अरमान के 2 साथी मौके से फरार हो गए। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है 14- आगरा में पार्किंग ठेकेदार के गुर्गों की गुंडागर्दी, ऑटो चालक को बर्तन और थाली से पीटा आगरा के रामबाग में पार्किंग ठेकेदार के लोगों ने दो ऑटो चालकों को बुरी तरह से बर्तन और थाली से पीटा। उनके ऑटो के शीशे तोड़ दिए। अब मारपीट का वीडियो सामने आया है। मारपीट का मामला 6 जुलाई का है। जिसका वीडियो अब सामने आया है। पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। पूरी खबर पढ़ें कल कैसा रहेगा मौसम 15- 8 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, मुजफ्फरनगर, शामली और बागपत समेत 12 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *