यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:आजम ने सिक्योरिटी ठुकराई, बिजली कनेक्शन महंगा हुआ, धीरेंद्र शास्त्री बोले- प्रेमानंद महापुरुष, बीमारी तो लीला है

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को लेकर है। वहीं, दूसरी खबर राज्य कर्मचारियों के दिवाली बोनस से जुड़ी है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- आजम ने ठुकराई Y श्रेणी सुरक्षा, कहा- विरोधियों जितनी मिले सिक्योरिटी सपा नेता आजम खान ने Y श्रेणी की सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है। आजम ने मंगलवार को कहा- मुझे अब तक लिखित में कुछ भी नहीं मिला है। रामपुर शहर विधायक आकाश सक्सेना पर तंज कसते हुए कहा- हमारे विरोधियों के पास कमांडो हैं। जिन्होंने लोकतंत्र लूटा, शहर लूटा, व्यवस्था लूटी, उनके पास सुरक्षा है। इस ‘मुर्गी चोर’ के लिए कम से कम उतनी ही सुरक्षा दी जाए। पढ़ें पूरी खबर 2- राज्य कर्मचारियों को दिवाली बोनस का ऐलान, अकाउंट में आएंगे 7 हजार रुपए यूपी की योगी सरकार 14 लाख से ज्यादा राज्य कर्मचारियों को दिवाली बोनस देगी। मंगलवार को सीएम ने इसका ऐलान किया। बोनस की अधिकतम रकम 7 हजार रुपए तक है। दिवाली से पहले बुधवार से शुक्रवार तक अकाउंट में बोनस की रकम पहुंच जाएगी। बोनस में सरकार के 1,022 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कर्मचारियों को नकद भुगतान करीब 3500 रुपए होगा। पढ़ें पूरी खबर… 3- संभल के श्रीकल्कि धाम के पास बुलडोजर एक्शन, 30 साल पुरानी अवैध मस्जिद जमींदोज संभल में प्रशासन ने 30 साल पुरानी मस्जिद को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया। मस्जिद श्रीकल्कि धाम मंदिर से सटी थी। इस दौरान 2 थानों की पुलिस तैनात रही। मस्जिद गिराने की कार्रवाई करीब 1 घंटे तक चली। मस्जिद पार्क की 262 वर्गमीटर जमीन पर करके बनाई गई थी। कार्रवाई थाना ऐंचौड़ा के कम्बोह में सैदनगली-मनौटा गांव में हुई। लोगों ने किसी तरह का विरोध नहीं जताया। पढ़ें पूरी खबर 4- बरेली बवाल के आरोपी तौकीर रजा की न्यायिक हिरासत बढ़ी, फतेहगढ़ जेल में बंद है बरेली बवाल के आरोपी मौलाना तौकीर रजा की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ा दी गई है। तौकीर की मंगलवार को बरेली कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी हुई। करीब 110 किमी दूर फतेहगढ़ जेल से वर्चुअल जुड़े। अब अगली सुनवाई 28 अक्टूबर को होगी। उधर, सीजेएम कोर्ट में तौकीर के करीबी नदीम, डॉ. नफीस, नफीस का बेटा और अनीस सकलैनी की पेशी हुई। पढ़ें पूरी खबर 5- लखनऊ में पटाखे ले जा रहे जीजा-साले की मौत, गाय से टकराने के बाद चीथड़े उड़े लखनऊ में बाइक से पटाखा ले जा रहे जीजा-साले की विस्फोट से मौत हो गई। रास्ते में गाय से टकराने पर बाइक बेकाबू होकर पलट गई। उसके बाद पटाखों में जोरदार धमाका हुआ। इसमें जीजा के चीथड़े उड़ गए। गाय की भी मौत हो गई। वहीं, साला गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया गया। मामला गोसाईंगंज थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर अब 8 अहम खबरें… 6- नए बिजली कनेक्शन के लिए अब 6400 देने होंगे, पहले लगते थे 1032 रुपए यूपी में 1 किलोवॉट का नया बिजली कनेक्शन लेना महंगा हो गया है। पहले एक किलोवॉट के कनेक्शन के लिए सिर्फ 1032 रुपए लगते थे लेकिन अब 6400 रुपए देने होंगे। नया कनेक्शन लेने की प्रक्रिया भी काफी आसान कर दी गई है। कनेक्शन लेने के लिए अब पोर्टल पर ऑनलाइन या लोकल लेवल पर बिजली ऑफिस में ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है। 7- हाईकोर्ट ने फर्रुखाबाद SP से कहा- किसी को धमका नहीं सकतीं इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसपी फर्रुखाबाद आरती सिंह को हिरासत में लेने का आदेश दिया। हैबियस कॉर्पस के एक मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस जेजे मुनीर की कोर्ट ने यह आदेश दिया। हालांकि, उन्हें हिरासत में नहीं लिया। लेकिन कोर्ट ने अगली सुनवाई तक इलाहाबाद छोड़कर न जाने का आदेश दिया। एसपी पर याचिकाकर्ता को धमकाने और अवैध हिरासत में रखने का आरोप है। पढ़ें पूरी खबर 8- राजू दास से मिलने वाली मुस्कान को सपा ने हटाया, इंस्टाग्राम पर हैं 7 लाख फॉलोअर्स सपा ने महिला विंग की राष्ट्रीय सचिव मुस्कान मिश्रा को पद से हटा दिया। अयोध्या में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास से मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद मुस्कान पर यह कार्रवाई की गई। राजू दास ने महाकुंभ के दौरान मुलायम सिंह को कठमुल्ला कहते हुए अपशब्द कहे थे। वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं, उनके करीब 7 लाख फॉलोअर्स हैं। पढ़ें पूरी खबर 9- प्रेमानंदजी बोले- शरीर बीमार है, हृदय से बात करूंगा, धीरेंद्र शास्त्री का जवाब- ये आपकी लीला बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंगलवार को संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। सनातन एकता यात्रा बैठक के लिए पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने वृंदावन के केलीकुंज आश्रम में उन्होंने महाराजजी से आशीर्वाद लिया। उनके स्वास्थ्य का हालचाल पूछा। प्रेमानंद ने कहा- शरीर बीमार है, हृदय से बात करूंगा। धीरेंद्र शास्त्री ने जवाब दिया- ये तो आपकी लीला है। महापुरुष ऐसे ही करते हैं। पढ़ें पूरी खबर 10- सहारनपुर में 50 हजार की रिश्वत लेते जेई अरेस्ट, बिल पास करने के लिए घूस मांगी थी सहारनपुर में एंटी करप्शन की टीम ने PWD के एक जेई नीरज कुमार को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ अरेस्ट किया। सहाबा माजरा गांव के रहने वाले धीर सिंह पीडब्ल्यूडी में ठेकेदार हैं। उन्होंने पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क बनवाई थी। इसके पेमेंट के लिए वह लगातार ऑफिस के चक्कर काट रहे थे। वहीं, जेई नीरज कुमार उनसे रिश्वत मांग रहा था। पढ़ें पूरी खबर 11- गर्लफ्रेंड की शादी तय हुई तो प्रेमी टंकी से कूदा, बुलंदशहर में गिड़गिड़ाती रहीं मां बुलंदशहर में 80 फीट ऊंची पानी टंकी से 22 साल युवक ने कूद कर जान दे दी। वह गर्लफ्रेंड की शादी किसी और से तय होने से नाराज था। जानकारी के मुताबिक, सज्जा (22) मंगलवार सुबह 9.30 बजे पानी की टंकी पर चढ़ गया। इसके बाद वो जोर-जोर से रोने लगा। मां गिड़गिड़ाती रही कि बेटा कूदना मत। लेकिन, उसने एक न सुनी और छलांग लगा दी। घटना अनूपशहर के सिरौरा गांव की है। पढ़ें पूरी खबर 12- गाजियाबाद में गैंगस्टर पत्नी को वॉशरूम में गोली मारी, लाश खींचकर लाया गाजियाबाद में गैंगस्टर पति ने गोली मारकर गैंगस्टर पत्नी की हत्या कर दी। उसने वॉशरूम में पत्नी को गोली मारी। फिर लाश खींचकर कमरे में डाल दी। इसके बाद भाग गया। वारदात के वक्त 11 साल की बच्ची दूसरे कमरे में थी। बेटी ने पुलिस को बताया कि मम्मी-पापा के बीच पासपोर्ट को लेकर झगड़ा हुआ था। मोदीनगर थाने में पति-पत्नी के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज था। पढ़ें पूरी खबर 13- सूफियान ने प्रेमानंद वाला VIDEO डिलीट किया, बोला- शूट करने वाली जगह मनाही है प्रयागराज के रहने वाले सूफियान ने मदीना (सऊदी अरब) में संत प्रेमानंद की अच्छी सेहत के लिए जो VIDEO बनाया था, उसको X अकाउंट से डिलीट कर दिया। उन्होंने सफाई दी-जहां पर वीडियो शूट किया था। वहां ऐसा करने की मनाही है, इसीलिए मुझे वीडियो को डिलीट करना पड़ा, मेरे ऊपर किसी शख्स कोई दबाव नहीं है। वीडियो पोस्ट करने पर उसे धमकियां मिली थीं। पढ़ें पूरी खबर खबर जो हटकर है… 14- प्रयागराज में बंदर ने लुटाए 500-500 के नोट, पेड़ पर बैग लेकर चढ़ा प्रयागराज के सोरांव तहसील में सोमवार को एक बंदर पेड़ से 500-500 के नोटों की बारिश करने लगा। पैसे गिरते देखकर लोग भाग-भाग कर नोट बटोरने लगे। लोगों ने देखा कि पेड़ पर बंदर 500 के नोट की गड्‌डी लिए बैठा है। मऊआइमा के रहने वाले दवा कारोबारी वसीम जमीन की रजिस्ट्री के लिए गए थे। तभी बंदर ने उनकी बाइक की डिग्गी में रखा नोटों का बैग निकाल लिया। पढ़ें पूरी खबर कैसा रहेगा कल का मौसम… 15- कल यानी 15 अक्टूबर को मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह और शाम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। दिन में पारा 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। एक्यूआई लेवल और खराब होने की आशंका है। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *