यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:प्रेमिका, 4 बच्चों के हत्यारे को फांसी की सजा, अजय राय बोले- भाजपा नेता दौड़ाकर गोली मार रहे; इंस्पेक्टर के खिलाफ मंत्री का धरना

नमस्कार, आज की बड़ी खबर चित्रकूट से रही। कोर्ट ने प्रेमिका और उसके 4 बच्चों के हत्यारे प्रेमी को फांसी और पत्नी को उम्रकैद की सजा सुनाई। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें 1- यूपी के सीतापुर में स्कूलों के मर्जर पर रोक, हाईकोर्ट ने कहा- अभी पुरानी स्थिति बहाल रखें लखनऊ हाईकोर्ट ने सीतापुर जिले में प्राइमरी स्कूलों के मर्जर पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा कि अभी पुरानी स्थिति को बहाल रखा जाए। इस मामले की अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी। यह आदेश गुरुवार को हाईकोर्ट की डबल बेंच ने दिया। इससे पहले 7 जुलाई को कोर्ट की सिंगल बेंच ने यूपी सरकार के मर्जर के फैसले को सही ठहराया था। पूरी खबर पढ़ें 2- प्रेमिका और 4 बच्चों के हत्यारे को फांसी की सजा, पत्नी को उम्रकैद, कोर्ट बोला- मौत से कम कुछ नहीं चित्रकूट कोर्ट ने प्रेमिका और उसके 4 बच्चों के हत्यारे प्रेमी को फांसी और पत्नी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। दोनों पर 1.10 लाख का जुर्माना भी लगाया। जज ने कहा- ये अपराध रेयर ऑफ रेयरेस्ट है। यह जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है। छोटेबच्चों की हत्या अमानवीयता की पराकाष्ठा है। ऐसे जघन्य अपराध के लिए मौत से कम सजा नहीं हो सकती है। पूरी खबर पढ़ें 3- अखिलेश के मस्जिद जाने पर भड़के मौलाना, बोले- डिंपल यादव ने ड्रेस से तौहीन की अखिलेश यादव की मस्जिद में कथित मीटिंग पर बरेली के मौलाना भड़क गए। शहाबुद्दीन रजवी ने कहा- यह मस्जिद की पवित्रता के खिलाफ है। हिंदू नेताओं का जाना पाप है। मुस्लिम कौम कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। डिंपल यादव ने मस्जिद की तौहीन की। उन्होंने ख्याल नहीं किया कि वह कहां जा रही हैं। उन्होंने मस्जिद जाते समय अपना सिर तक नहीं ढका। पूरी खबर पढ़ें 4- योगी की मीटिंग में सांसद-विधायक के मोबाइल बाहर रखवाए, CM बोले- अधिकारी काम का ब्योरा दें CM योगी ने गोरखपुर के एनेक्सी सभागार में विकास कार्यों की बैठक की। इस दौरान अंदर जाने से पहले सभी सांसद व विधायकों के मोबाइल बाहर रखवा लिए गए। कुछ विधायकों ने गेट पर ड्यूटी में खड़े पुलिस वालों से इसकी वजह पूछी। पुलिस कर्मियों ने हाथ जोड़कर बताया गया कि ऊपर से आदेश है। इसके बाद सभी अपने मोबाइल रखकर अंदर चले गए। पूरी खबर पढ़ें 5- विंध्याचल धाम में दक्षिणा को लेकर पंडों में खूनी संघर्ष, कैंची से हमला, 3 गिरफ्तार मिर्जापुर स्थित विंध्याचल धाम में दक्षिणा को लेकर दो पंडा पक्षों के बीच हिंसा हो गई। न्यू VIP मार्ग स्थित गेट नंबर-2 पर विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पंडा पर कैंची से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद पूरे धाम परिसर में दर्शन को पहुंचे भक्तों में भगदड़ मच गई। पुलिस को CCTV में पता चला कि हमला जानलेवा इरादे से किया गया था। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें 6- बिजनौर में 11 साल की बच्ची को तेंदुआ खा गया, धड़ और हाथ अलग मिला; शव से मांस गायब बिजनौर में तेंदुआ (गुलदार) 11 साल की बच्ची को खा गया। घर से 500 मीटर दूर गन्ने के खेत में उसका शव मिला। 10 मीटर के एरिया में उसके शरीर के अंग बिखरे पड़े थे। शरीर से धड़ और एक हाथ अलग था। पेट के मांस को नोचकर खा गया था। कमर की चमड़ी भी उधेड़ी हुई थी। बच्ची शौच के लिए खेत में गई थी, तभी तेंदुआ उसका सिर मुंह में दबाकर भाग गया। पूरी खबर पढ़ें 7- स्वामी प्रसाद मौर्य के घर के बाहर प्रदर्शन, गंगाजल से शुद्धीकरण करने निकले थे कार्यकर्ता लखनऊ में स्वामी प्रसाद मौर्य के घर के बाहर हिंदू संगठन ने प्रदर्शन किया। संगठन से जुड़े लोग उनके घर में शुद्धीकरण करने पहुंचे थे। जब सभी नारेबाजी करने लगे तो पुलिस ने सबको हिरासत में लेकर धरना स्थल इको गार्डन भेज दिया। दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य ने कांवड़ियों पर टिप्पणी की थी। कहा था- कांवड़ियों के वेश में गुंडे और माफिया उपद्रव कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें 8- कासगंज में कांवड़ियों ने बस में तोड़फोड़ की, झांसी में SDM ने कांवड़ियों को भजन सुनाए आज सावन का 14वें दिन काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर 1 किलोमीटर लंबी लाइन लगी। यहां 14 दिन में 16 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। कासगंज में हाईवे पर रोडवेज बस की टक्कर से कांवड़ खंडित हो गई। नाराज कांवड़ियों ने बस में तोड़फोड़ की। पुलिस ने कांवड़ियों को समझाकर शांत कराया। झांसी के मऊरानीपुर SDM अजय कुमार ने कांवड़ियों को भजन सुनाए। पूरी खबर पढ़ें 9- कानपुर देहात में राज्य मंत्री का थाने में धरना, प्रतिभा शुक्ला बोली- इंस्पेक्टर को हटाया जाए महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला गुरुवार को कानपुर देहात में अकबरपुर कोतवाली पहुंचीं और धरने पर बैठ गईं। यह देख पुलिस प्रशासन सकते में आ गया। सीओ प्रिया सिंह ने मंत्री को मनाने की कोशिश की, लेकिन वह एसपी को बुलाने पर अड़ गईं। एसपी अरविंद मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। लेकिन वे मंत्री से मिले बिना कोतवाली के अंदर चले गए। पूरी खबर पढ़ें 10- प्रयागराज में अजय राय बोले- यूपी में ‘जंगलराज’, BJP नेता दौड़ाकर गोली मार रहे उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में उन दो भाइयों से मिलने पहुंचे, जो प्रतापगढ़ में गोलीकांड के शिकार हुए थे। उन्होंने दोनों भाइयों अरुण मिश्रा और आदित्य मिश्रा का हालचाल लिया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर सरकार पर निशाना साधा। कहा- बीजेपी नेता सड़कों पर दौड़ाकर गोली मार रहे हैं, उन पर बुलडोजर कार्रवाई कब होगी। पूरी खबर पढ़ें 11- पति को बेहोश करके गहने लूटकर भागी दुल्हन, झांसी पुलिस ने प्रेमी संग सूरत से पकड़ा झांसी में लुटेरी दुल्हन ने पति और जेठ को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। इसके बाद घर से गहने समेटकर प्रेमी संग फरार हो गई थी। ससुर ने मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस पर लड़की के घर वालों ने लड़के के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने युवती को उसके प्रेमी के साथ सूरत से गिरफ्तार किया। लूट के गहने भी बरामद किए हैं। पूरी खबर पढ़ें 12- कानपुर में लिवइन में रह रहे युवक ने जान दी, तलाकशुदा महिला के साथ रहता था कानपुर में लिवइन में रह रहे युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। वह बीते दो महीने से परिवार से अलग होकर एक तलाकशुदा महिला के साथ रह रहा था। मृतक के परिजनों ने महिला पर हत्या का आरोप लगाते हुए रावतपुर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाए। युवक के पिता ने महिला पर हत्या का आरोप लगाया है। पूरी खबर पढ़ें 13- फिरोजाबाद में प्रेमी का सुसाइड, शव देख प्रेमिका ने जान दी, पत्नी 9 महीने की प्रेग्नेंट फिरोजाबाद में शादीशुदा प्रेमी का शव देखकर 16 साल की प्रेमिका ने फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों के बीच तीन साल से अफेयर था। कॉल डिटेल से पता चला कि मौत से पहले दोनों ने एक दूसरे से बात की थी। लड़की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टेटस लगाया था, जिसमें एक लड़की रोते हुए जिंदगी हारने की बात कह रही है। युवक की पत्नी 9 महीने की प्रेग्नेंट है। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- लखनऊ में पेट्रोल पंप पर महिला की रंगबाजी, चप्पल मारकर युवक को धमकाया लखनऊ के गोमतीनगर में पत्रकारपुरम स्थित पेट्रोल पंप पर एक महिला ने जमकर रंगबाजी की। घटना का 40 सेकेंड का वीडियो सामने आया है। इसमें महिला पहले पेट्रोल भराने के लिए पेट्रोल पंप कर्मियों फिर उसके बाद तेल भराने पहुंचे अन्य लोगों को धमका रही है। हाथ में चप्पल लेकर महिला अन्य लोगों को गाड़ियां हटाने को कह रही है। चप्पल फेंककर लोगों को मार रही है। पूरी खबर पढ़ें कल कैसा रहेगा मौसम 15- प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना 25 जुलाई को यूपी के अधिकतर जिलों में हल्की से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट है। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *