यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:योगी बोले- कांग्रेस को बुर्का चाहिए, बच्ची से गैंगरेप-हत्या करने वालों को फांसी की सजा, कस्टडी में मुस्कुराई दुल्हन

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर सीएम योगी के बिहार दौरे को लेकर है। वहीं, दूसरी खबर मायावती की मीटिंग से जुड़ी है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- योगी का नया नारा- विकास बनाम बुर्का, बोले- बिहार में भी माफियाओं की जमीन छीनेंगे सीएम योगी ने बिहार के दानापुर विधानसभा में रैली को संबोधित किया। वह बीजेपी नेता रामकृपाल यादव का नामांकन कराने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि अब बिहार में विकास की इस दौड़ में, बिहार की इस नई प्रतिस्पर्धा को बाधित करने के लिए आजेडी और कांग्रेस ने और उनके सहयोगी दलों ने, इंडी गठबंधन ने फिर से एक शरारत शुरू की है। वह शरारत है विकास बनाम बुर्के की। पढ़ें पूरी खबर 2- मायावती ने योगी की तारीफ की वजह बताई, बोलीं- सपा खिसियानी बिल्ली जैसी लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को करीब 500 पदाधिकारियों के साथ 2027 विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन किया। 2 घंटे चली मीटिंग में भतीजे आकाश आनंद बीमार होने के कारण शामिल नहीं हो सके। उन्होंने सपा और कांग्रेस को खिसियानी बिल्ली कहा। 9 अक्टूबर की रैली में योगी की तारीफ को मायावती ने बसपा की राजनीतिक ईमानदारी करार दिया। पढ़ें पूरी खबर 3- लुटेरी दुल्हन कस्टडी में मुस्कुराती रही, कुंवारों को फंसाती, गहने-रुपए लेकर हो जाती फरार यूपी की लुटेरी दुल्हन काजल को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया। वह सरस्वती इन्क्लेव में छिपी हुई थी। पुलिस कस्टडी में वह मुस्कुराती नजर आई। उसने जींस-टीशर्ट पहन रखी थी। हाथों में मेहंदी भी लगी थी। काजल मथुरा के गोवर्धन की रहने वाली है। वह यूपी, हरियाणा, राजस्थान के कुंवारे लड़कों को अपने जाल में फंसाती। फिर शादी कर रुपए-गहने लेकर फरार हो जाती थी। पढ़ें पूरी खबर 4- चंद्रशेखर बोले- इकरा मेरी छोटी बहन, मेरठ में गैंगस्टर समेत 2000 मुस्लिम पार्टी में शामिल सांसद चंद्रशेखर ने गुरुवार को मेरठ में कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा- सपा सांसद इकरा हसन मेरी मासूम छोटी बहन हैं। मैं उसके साथ खड़ा हूं। उसके खिलाफ जो बयानबाजी हुई है, वह गलत है। दरअसल, इकरा हसन बुधवार को सहारनपुर में भावुक हो उठी थीं। चंद्रशेखर ने गैंगस्टर बदर अली और उनके करीब 2 हजार मुस्लिम कार्यकर्ताओं को आजाद समाज पार्टी जॉइन कराई। पढ़ें पूरी खबर 5- बहराइच में शूटर ने आदमखोर भेड़िए को गोली मारी, DFO बोले- एनकाउंटर किया बहराइच में आदमखोर भेड़िए को वन विभाग के शूटर ने एनकाउंटर में मार गिराया। पेट में गोली लगने के बाद भेड़िया करीब 10 कदम चला, फिर लड़खड़ाकर गिर पड़ा। दरअसल, भेड़िए ने बुधवार रात महिला और दो बच्चों पर हमला किया था। डीएफओ गाजीपुर अजीत सिंह ने बताया- भिरगू पुरवा गांव में सुबह चार बजे शूटर ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6- बच्ची से गैंगरेप-हत्या करने वालों को फांसी की सजा, आगरा में माफी मांगने लगे दोषी आगरा में 6 साल की बच्ची से गैंगरेप और हत्या के 2 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई। पॉक्सो कोर्ट में 18 महीने की सुनवाई में 18 गवाहों की गवाही हुई। फैसला सुनते ही दोषी कोर्ट में रोते हुए माफी मांगने लगे। 18 मार्च 2024 को बाह के एक गांव में बच्ची को रिश्ते के चाचा अमित ने दोस्त निखिल के साथ बहलाकर ले गया। उसके साथ गैंगरेप और कुकर्म कर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी खबर 7- झांसी में प्रेमानंद जी पिता-पुत्र का भजन सुन खुश हुए, कहा- एक और सुनाओ झांसी के पाठक बंधु पिता-पुत्र ने संत प्रेमानंदजी महाराज जी से मुलाकात की। पिता-पुत्र ने ‘अब तो बिलंब न कीजै लड़ैती जू…’ पद को मधुर आवाज में सुनाया। उनकी मधुर वाणी ने संत प्रेमानंदजी महाराज काे आनंदित कर दिया। संत प्रेमानंदजी बोले- लोभ बढ़ गया है। एक पद कैली माल का सुना दो। तब पाठक बंधुओं ने ‘नील लाल गुर कै ध्यान में बैठे कुंजबिहारी, कुंजबिहारी…’ सुनाया। पढ़ें पूरी खबर 8- ट्रेन से कटकर प्रेमिका-बेटे की मौत, औरैया में हाथ पकड़े रहा प्रेमी औरैया में एक महिला और उसके 5 साल के बेटे की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला 3 महीने की प्रेग्नेंट भी थी। प्रेमी ने बताया- इस दिवाली हम दोनों शादी करने वाले थे। रेलवे स्टेशन पर बहस के बाद वह गुस्से में घर जाने लगी। उसने पीछे नहीं देखा। वह और बच्चा दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। मैंने बचाने की कोशिश की, तो उसका हाथ मेरे हाथ में रह गया। पढ़ें पूरी खबर 9- आजम खान का फिर रामपुर सांसद पर तंज, कहा- उन्हें मस्जिद के अलावा कोई इल्म नहीं आजम खान ने रामपुर से सपा सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी पर एक बार फिर तंज कसा। उन्होंने कहा कि काश, उन्हें मस्जिद के अलावा कोई और इल्म होता। दरअसल, नदवी ने कहा था कि आजम लंबे समय तक जेल में रहे हैं, बुजुर्ग हो गए हैं। इसलिए हमको पहचानने में दिक्कत होगी ही। आजम ने कहा कि शुक्र है नदवी ने उनको किसी का एजेंट नहीं कहा और हिंदुस्तानी ही बताया है। 10- चांडूराम की अंतिम यात्रा में पाकिस्तान से लखनऊ आए भक्त, वाहेगुरु-वाहेगुरु कहते रोए लखनऊ में सिंधी समाज के संत साईं चांडूराम साहिब की अंतिम यात्रा में हजारों लोगों की भीड़ है। अंतिम यात्रा आलमबाग स्थित शिव शक्ति आश्रम से निकल कर बैकुंठ धाम पहुंच चुकी है। अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। कई अनुयायी पाकिस्तान के कराची से आए हैं। सीएम योगी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी आश्रम पहुंचकर संत के अंतिम दर्शन किए। पढ़ें पूरी खबर 11- ललितपुर में हेड कॉन्स्टेबल ने दोस्त को थमाई राइफल, उसने बच्ची के सीने पर तानी ललितपुर में एक हेड कॉन्स्टेबल ने अपने एक दोस्त को सरकारी राइफल थमा दी। राइफल लेकर सिपाही का दोस्त सड़क पर काफी देर तक भौकाल बनाता रहा। वह असलहे को कभी हवा में लहराता तो कभी अपने कंधे पर लटकाता। उसने एक डेढ़ साल की बच्ची के सीने पर राइफल सटा दी और डराने लगा। वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर 12- बलिया में अजय राय बोले- RSS गांधीजी की हत्यारी, गृहमंत्री को बैन के लिए लिखा लेटर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को बलिया में RSS, भाजपा और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा- महात्मा गांधी से RSS की तुलना मत कीजिए। संघ हमेशा देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त रहा है। महात्मा गांधी की हत्या की और देश को बांटने का काम किया। संगठन पर तत्काल प्रतिबंधित लगाने के लिए कल ही गृह मंत्री को पत्र लिखा हूं। पढ़ें पूरी खबर 13- आगरा में 7वीं मंजिल से गिरकर बच्ची की मौत, मां को ढूंढते हुए रेलिंग पर चढ़ी थी आगरा में पांच साल की बच्ची की सातवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। हादसे के वक्त उसकी मां मॉर्निंग वॉक के लिए गई थी। बच्ची बालकनी की रेलिंग पर चढ़कर नीचे मां को देख रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। बच्ची चीखते हुए नीचे गिर गई। घटना गुरुवार सुबह सवा 4 बजे की है। बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके पिता सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। पढ़ें पूरी खबर खबर जो हटकर है… 14- चोर बोला- सिर-मूंछ मुंडवा दो, लेकिन पुलिस के हवाले मत करो प्रयागराज में महिला का मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक की पब्लिक ने पकड़कर पिटाई कर दी। भीड़ में लोगों ने चोर से पूछा- पुलिस के हवाले कर दें या फिर सिर और मूंछ मुडवा दें। इस पर चोर ने हाथ जोड़ते हुए माफी मांगी और कहा कि पुलिस के हवाले न करो। भले ही मेरा सिर और मूंछ मुड़वा दो। इसके बाद लोगों ने नाई को बुलाकर उसके आधे बाल और मूंछें मुंडवा दीं। पढ़ें पूरी खबर कल क्या रहेगा खास… 15- राहुल गांधी रायबरेली मॉब लिंचिंग में मारे गए दलित हरिओम के परिवार से मिलेंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 अक्टूबर को फतेहपुर जाएंगे। वह रायबरेली में मॉब लिंचिंग के शिकार हुए युवक हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिलेंगे। राहुल दिल्ली से कानपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां कार से फतेहपुर के लिए रवाना होंगे। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *