यूपी में बदमाश नफीस एनकाउंटर में मारा गया:एक लाख का इनाम था, 34 मुकदमे; 3 साल से पुलिस को थी तलाश

यूपी के शामली में एक लाख के इनामी बदमाश मोहम्मद नफीस को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। मुठभेड़ शनिवार तड़के हुई। पुलिस को नफीस को लेकर इनपुट मिला। इसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी। उसे सरेंडर करने को कहा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नफीस को गोली लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एनकाउंटर भाभीसा गांव में हुआ है। मौके से एक बदमाश फरार भी बताया जा रहा है। पुलिस के सीनियर अफसर मौके पर हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, नफीस कांधला गांव के मुहल्ला खैल का रहने वाला था। पिता का नाम मोहम्मद मूदा है। नफीस पर हत्या, लूट, डकैती के 34 मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने बताया कि नफीस 3 साल से फरार चल रहा था। एसपी एनपी सिंह ने बताया कि जिले में सक्रिय सभी वांटेड बदमाशों की लिस्ट तैयार की गई है। इनकी सर्चिंग के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एनकाउंटर स्पॉट की तस्वीरें… मौके से हथियार और बाइक बरामद
मुठभेड़ के बाद पुलिस को मौके से एक .32 बोर पिस्टल, एक तमंचा .315 बोर, कुल सात कारतूस (दो खोखे और पांच जिंदा) और एक मोटरसाइकिल मिली है। हथियारों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। 238 अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर किया
राज्य सरकार के अनुसार, मार्च 2017 से जुलाई 2025 तक यूपी पुलिस ने 238 अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर किया है। इस दौरान 14,000 से अधिक पुलिस एनकाउंटर हुए, जिनमें 30,000 से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार हुए और 9,000 से अधिक को गोली मारी गई। इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है… ——————————– ये भी पढ़ें जहां से 12 दुल्हनें भागीं, वहां लोग बोले-इज्जत भी गई:अलीगढ़ में बिचौलिए ने 3 महीने में टारगेट खोजे; बिहार से लड़कियां बुलाईं ‘हमने तस्वीर देखकर दुल्हन पसंद की। शादी होने के बाद करवाचौथ पर उसने मेरा चेहरा देखकर व्रत तोड़ा। अगली सुबह जब उठे तो दुल्हन गायब थी। वो रुपए और जेवर के साथ मेरी इज्जत भी ले गई।’ ये बताते हुए अलीगढ़ के रनवीर परेशान हो जाते हैं। वह कहते हैं, सिर्फ हमारे साथ ऐसा नहीं हुआ, 1-1 करके 11 और केस सामने आए। पुलिस ने 4 मामलों की FIR लिखी, बाकी केस इन्हीं में शामिल किए गए। पढ़िए पूरी रिपोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *