चमचमाता कांच का केबिन। अंदर बैठने के लिए अच्छी कुर्सियां। सामने टीवी लगा है। कूलर-पंखे की व्यवस्था है। बाहर से देखने में ऐसा डिजाइन जैसे कोई मॉल या बढ़िया रेस्टोरेंट हो। अगर ऊपर बोर्ड न लगा हो तो कोई भी धोखा खा जाए। हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीसीडा) की ओर से लखनऊ के सरोजनीनगर में पिछले महीने बनाए गए श्रमिक सुविधा केंद्र की। यूपी में मजदूरों के लिए यह पहला सुविधा केंद्र है। यूपीसीडा ने श्रमिकों के लिए इसे बना तो दिया, लेकिन बाहर से ये इतना हाईटेक नजर आता है कि मजदूर इसमें घुसने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहे हैं। आलम ये है कि यूपीसीडा ने जो कर्मचारी इसकी देखरेख के लिए रखा है, वह बाहर खड़े होकर मजदूरों को रोककर अंदर आने के लिए कहता है। मजदूर फिर भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि ये उनके आराम करने के लिए बनाया गया है। VIDEO में देखिए यहां क्या-क्या सुविधाएं हैं…