यूपी में ललितपुर मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर मनगुवां में बेतवा नदी पर बना माताटीला बांध लबालब भर गया है। इस बार बुंदेलखंड में जोरदार बारिश से डैम बार–बार फुल हो जा रहा है। बांध के 67 साल के इतिहास में पहली बार जुलाई महीने में इसके गेट 10 बार खोलने पड़े। यह एक रिकॉर्ड है। बांध में 23 गेट हैं। बांध के पास पहाड़ी पर शारदा माता का मंदिर है, जिनके नाम से इस बांध का नाम माता-टीला रखा गया। ये 6 किलोमीटर लंबा बांध है। जिसमें 3 किलोमीटर का हिस्सा मध्य प्रदेश और तीन किलोमीटर का हिस्सा यूपी में आता है। पूरे बांध का संचालन यूपी सरकार करती है। इस बांध पर 30.6 मेगावाट बिजली उत्पादन भी होता है। माता टीला बांध से सिंचाई के लिए कोई नहर नहीं निकलती है। देखें पूरा ड्रोन VIDEO