योगराज सिंह बोले- श्रेयस के कारण हारा पंजाब:छक्के के चक्कर में खेल बिगाड़ा, क्रिकेट को जागीर बना रखा; धोनी-युवराज जैसे होते हैं फिनिशर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) की हार पर पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह का बयान आया है। उन्होंने कहा कि पंजाब को फाइनल में मिली हार के लिए केवल एक व्यक्ति जिम्मेदार है, और वह है कप्तान श्रेयस अय्यर। जब भी वह खेला है, उस समय पंजाब की टीम जीती है। फाइनल में पीछे कोई खेलने वाला नहीं था। आपने छक्का मारने के चक्कर सब बिगाड़ दिया। योगराज सिंह ने आगे कहा- भारत में दो ही प्लेयर युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी थे, जिन्होंने 92 हारे मैचों को जिताया। युवराज का 98 प्रतिशत विनिंग रेट है। इन्हें कहते हैं प्लेयर। उधर, बेंगलुरु में विक्ट्री परेड में भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत पर पंजाब के जालंधर पहुंचे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चेयरमैन व BCCI के सदस्य अरुण धूमल ने दुख जताया। उन्होंने कहा- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को घटना वाले कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं थी। हमने तो पूरा सेलिब्रेशन अहमदाबाद स्टेडियम में ही करवा दिया था, फिर वहां इतनी भीड़ कैसे आई? कर्नाटक के CM सिद्धारमैया खुद वहां पर मौजूद थे, तो पुलिस क्या कर रही थी? इन सभी पहलुओं की जांच होनी चाहिए। पढ़िए क्रिकेटर योगराज की 3 अहम बातें… भगदड़ पर BCCI के सदस्य ने ये 4 बातें बोलीं… भगदड़ के बाद के 3 PHOTOS… 4 पॉइंट्स में समझें… इतना बड़ा हादसा क्यों और कैसे हुआ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *