योगी-नड्‌डा से BJP नेता बोले- यादव-मुस्लिम BLO गड़बड़ी कर रहे:CM ने कहा- सपा के फर्जी वोटर हटवाओ

यूपी भाजपा मुख्यालय में शनिवार को अहम बैठक हुई। CM योगी आदित्यनाथ ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के काम पर नाराजगी जाहिर की है। योगी ने पार्टी के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी की मौजदूगी में कहा- सपा के कार्यकर्ता SIR को लेकर काफी सक्रिय हैं। उनके लोग अपने मतदाताओं के नाम जुड़वा रहे हैं, हमारे मतदाताओं के नाम पर आपत्तियां दर्ज कर रहे हैं। लेकिन भाजपा कार्यकर्ता SIR को लेकर जमीन पर काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा- हमारा काम धरातल पर कहीं दिख नहीं रहा है। इससे अच्छा संदेश नहीं जा रहा है। सपा के लोग एक-एक घर में 20-20 वोटर बनवा रहे हैं, फर्जी वोटर्स को भी किसी का बेटा-बेटी, भाई बताकर एडजस्ट करा रहे हैं। ऐसे मतदाताओं की पहचान कराकर उनके नाम मतदाता सूची से हटवाएं। इस पर भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों ने योगी और जेपी नड्‌डा से कहा- यादव-मुस्लिम BLO बूथों पर SIR में ज्यादा गड़बड़ी कर रहे हैं। यादव, मुस्लिम और सपा समर्थक ग्राम प्रधान फर्जी प्रमाण पत्र जारी करा रहे हैं, ताकि फर्जी मतदाताओं की मैपिंग हो सके। रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को अपना रिश्तेदार बताकर उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वाया जा रहा है। कार्यक्रम के बाद जेपी नड्‌डा ब्रजेश पाठक के घर पहुंचे। 30 मिनट तक उनके साथ बातचीत की। यूपी में SIR से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *