रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सोमवार को कुरुक्षेत्र आएंगे। यहां वे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव (IGM) में तैयार हरियाणा पवेलियन का शुभारंभ करेंगे। सीएम नायब सैनी भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। आज से महोत्सव में मुख्य कार्यक्रम का आगाज होकर 1 दिसंबर को समापन होगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हरियाणा पेवेलियन के साथ-साथ ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तमपुरा बाग में मध्य प्रदेश पवेलियन और राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के श्रीमदभगवद्गीता सदन में 3 दिन चलने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता सेमिनार का शुभारंभ भी करेंगे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन की ओर से जारी आई कार्ड के साथ एंट्री होगी। प्रोटोकॉल के अनुसार नियमों का पालन करना होगा। सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस को तैनात किया गया है। हर कार्यक्रम स्थल पर IPS के साथ-साथ HCS अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कल आएंगे PM मोदी कल 25 नवंबर को ज्योतिसर में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित समागम में शिरकत करेंगे। ज्योतिसर स्थित 155 एकड़ में विशाल पंडाल तैयार किया गया है। इस राष्ट्र स्तर के कार्यक्रम में डेढ़ लाख से ज्यादा संगत के पहुंचने की संभावना है।