रक्सौल में 2 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा मुफ्त बिजली:प्रशाखा स्तर पर टीमों का गठन, सुपरवाइजरों को लोगों के हित में काम करने का निर्देश

बिहार सरकार की घोषित 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर रक्सौल डिवीजन कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अधीक्षण अभियंता गौतम गोविंदा ने की। उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना को हर योग्य उपभोक्ता तक पहुंचाना विद्युत विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधीक्षण अभियंता ने योजना को युद्धस्तर पर लागू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रशाखा स्तर पर टीमों का गठन किया जाएगा। इससे योजना का लाभ सभी घरेलू उपभोक्ताओं को मिल सकेगा। उन्होंने सेक्शन वाइज समीक्षा के दौरान राजस्व संग्रहण, कृषि कनेक्शन निष्पादन और निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए सख्त निर्देश दिए। सुपरवाइजरों को दिया गया निर्देश बैठक में कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने सभी जूनियर इंजीनियरों और सुपरवाइजरों को उपभोक्ताओं के हित में काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने आपूर्ति व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त रखने और अपने दायित्वों के प्रति सजग रहने को कहा। साथ ही, सभी एमआरसी एवं मानव संसाधन पर निगरानी रखने की बात कही गई। 2 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ता रक्सौल डिवीजन में 2 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ता पंजीकृत हैं। सभी को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए विभागीय स्तर पर व्यापक तैयारी की जा रही है। इस बैठक में वरिष्ठ प्रबंधक (राजस्व) मोतिहारी समन कुमार, सहायक विद्युत अभियंता सुनील रंजन, आलोक कुमार, कनीय अभियंता मनीष कुमार, मो. ग़ालिब, रवि कुमार समेत कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में विभागीय समन्वय और प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *