रक्सौल रेलवे स्टेशन पर CBI की छापेमारी:पार्सल बुकिंग क्लर्क 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, ऑफिस सील

रक्सौल रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय में सीबीआई ने रिश्वतखोरी के खिलाफ कार्रवाई की है। मंगलवार देर शाम को सीबीआई की विशेष टीम ने बुकिंग क्लर्क वीरेश कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार एक स्थानीय व्यापारी ने सीबीआई से शिकायत की थी। व्यापारी के अनुसार, पार्सल बुकिंग के लिए हर खेप में रिश्वत मांगी जाती थी। बिना पैसे दिए पार्सल की बुकिंग करना मुश्किल था। सीबीआई ने शिकायत की पुष्टि के लिए जाल बिछाया। जैसे ही क्लर्क ने व्यापारी से रिश्वत ली, टीम ने उसे पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद पार्सल कार्यालय को सील कर दिया गया। टीम ने कई दस्तावेज और रसीदें जब्त की हैं। बुकिंग क्लर्क से पूछताछ जारी सीबीआई वीरेश कुमार से पूछताछ कर रही है। इस भ्रष्टाचार में शामिल अन्य कर्मचारियों की पहचान की जा रही है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों में हलचल मची है। और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। व्यापारियों ने कार्रवाई का किया स्वागत स्टेशन प्रबंधन ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। रक्सौल के व्यापारियों ने कार्रवाई का स्वागत किया है। उन्हें उम्मीद है कि इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और पार्सल सेवाएं सामान्य होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *