बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद सुप्रीम लालू प्रसाद यादव ने संदेश विधानसभा से दीपू सिंह उर्फ दीपू राणावत को पार्टी का सिंबल दे दिया है। टिकट की मिलने के बाद संदेश विधानसभा में दीपू राणावत के समर्थकों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है। समर्थकों ने सोशल मीडिया से लेकर उन प्लेटफार्म पर जीत की अग्रिम बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है। दीपू सिंह उर्फ दीपू राणावत पूर्व विधायक अरुण यादव एवं वर्तमान राजद विधायक किरण देवी के पुत्र है। दीपू दिल्ली से ह्यूमन रिसर्च मैनेजमेंट से स्नातक किया है। दीपू यादव जाति से आते हैं। इनकी एक भाई राजेश रंजन एवं एक बहन रश्मि कुमारी है। टिकट मिलने पर बोले- ये संदेश की जनता की जीत होगी दीपू सिंह ने कहा कि यह जीत सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि पूरे संदेश क्षेत्र की जनता की जीत होगी। उन्होंने कहा कि वे अपने पिता और मां के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए राजनीति में आए हैं। दीपू सिंह ने कहा कि क्षेत्र के सभी गरीब–गुरबा, मजदूर, किसान और नौजवानों की सेवा करना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि संदेश क्षेत्र के विकास को नई दिशा देना और हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ना ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के युवाओं को रोजगार देने की जो मुहिम शुरू की थी, उसे और गति देने का काम करेंगे। महागठबंधन की पिछली सरकार में युवाओं को रोजगार के अवसर मिले थे, अब 14 नवम्बर को तेजस्वी जी के नेतृत्व में बनने जा रही सरकार हर घर तक नौकरी पहुंचाने का काम करेगी। बोले- तेजस्वी यादव का विजन स्पष्ट है दीपू सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव का विजन बेरोजगारी का अंत, विकास का संकल्प है। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए वे संदेश विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार के क्षेत्र में मॉडल बनाने की दिशा में काम करेंगे। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस चुनाव में वे नफरत की राजनीति को हराकर विकास और सम्मान की राजनीति को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि संदेश की जनता गर्व से कहे यह हमारी सरकार है, हमारी जीत है।