राजनाथ बोले- भारत किसी की दादागिरी बर्दाश्त नहीं करेगा:दुनिया कोई गलतफहमी नहीं पाले, लखनऊ में व्यापारियों के साथ दिवाली मनाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- भारत किसी की दादागिरी बर्दाश्त नहीं करेगा। दुनिया का कोई भी देश गलतफहमी न पाले। एक समय था कि देश रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था, लेकिन आज यह परिस्थिति बदल गई है। अब भारत 65 प्रतिशत रक्षा उपकरणों का निर्माण अपनी जमीन पर ही कर रहा है। रक्षा मंत्री लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। वे शुक्रवार शाम कैसरबाग स्थित विश्वेश्वरैया हॉल में व्यापारी मिलन कार्यक्रम में बोल रहे थे। यहां 500 से अधिक व्यापारियों के साथ दिवाली मनाई। रक्षामंत्री ने व्यापारियों से कहा- व्यापारी एक दिन तय करें। उस दिन साथ बैठकर समस्याओं पर चर्चा करें। सामूहिक चर्चा से ही समस्या का समाधान निकलता है। उन्होंने आगे कहा- 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 14वें स्थान पर थी, लेकिन आज चौथे स्थान पर है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- भारत डिफेंस सेक्टर से लेकर एग्रीकल्चर सेक्टर में आगे बढ़ रहा है। हमारी आपकी जिम्मेदारी है कि इस दीपावली हम स्वदेशी वस्तुओं को ही खरीदें और बेचें। उन्होंने कहा- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शहर को ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के लिए 10 फ्लाईओवर का निर्माण कराया है। लखनऊ के चारों तरफ 105 किलोमीटर की पेरीफेरल रोड बनवाई। पेरीफेरल ट्रेन भी चलाई है। रक्षामंत्री राजनाथ देर शाम गोमतीनगर विस्तार स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) के दिवाली मिलन समारोह में भी शामिल हुए। यहां शिक्षाविदों, समाजसेवियों और विद्यार्थियों से संवाद किया। 3 तस्वीरें देखिए… रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के दौरे के लाइव अपडेट्स के लिए ब्लॉग से गुजर जाएं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *