अमृतसर| गोवा सरकार द्वारा संचालित राजश्री क्रिसमस स्पेशल लॉटरी को लेकर जनता में भारी उत्साह देखा जा रहा है। इस लॉटरी के ड्रॉ में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं, जो भाग्यशाली विजेताओं की किस्मत बदल सकते हैं। इस लॉटरी का पहला ईनाम 1,11,11,111 रुपए रखा गया है। इसके अतिरिक्त दूसरा ईनाम 5 लाख रुपए और तीसरा ईनाम 1-1 लाख रुपए के कुल 80 ईनाम, जिससे कई परिवारों में खुशियां आने की उम्मीद है। लॉटरी का ड्रॉ 30 दिसंबर 2025 को शाम 6:30 बजे गोवा में सरकारी अधिकारियों और आम जनता की उपस्थिति में निकाला जाएगा। मात्र 300 रुपए की यह टिकट पंजाब के सभी शहरों में प्रमुख लॉटरी काउंटरों पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।