अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह बुधवार को होगा। दीक्षांत समारोह में यूनिवर्सिटी की कुलाधिपति व सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल होंगी और होनहारों को मेडल देकर सम्मानित करेंगी। दीक्षांत समारोह में 47 होनहारों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। यूनिवर्सिटी के वीसी नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर के शीला गौतम सेंटर फॉर लर्निंग सभागार में किया जाएगा। दीक्षान्त समारोह के मुख्य अतिथि आईआईटी रोपड़ के डायरेक्टर प्रो. कमल किशोर पंत होंगे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर योगेन्द्र उपाध्याय माननीय मंत्री (उच्च शिक्षा) और रजनी तिवारी, राज्य मंत्री (उच्च शिक्षा) कार्यक्रम में शामिल होंगी। गोल्ड हासिल करने में आगे रही बेटियां यूनिवर्सिटी के विभिन्न संकायों से पढ़ाई करके गोल्ड मेडल हासिल करने में बेटियों ने बाजी मारी है। दीक्षांत समारोह में कुल 47 गोल्ड मेडल वितरित किए जाएंगे। इसमें 36 मेडल बेटियों को दिए जाएंगे, जबकि 11 गोल्ड मेडल बेटों के खाते में शामिल हैं। प्रोफेसर नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि समारोह में छात्र-छात्राओं का प्रवेश सुबह 8.30 बजे से शुरू हो जाएगा। 9.30 बजे के बाद किसी भी व्यक्ति को सभागार में प्रवेश नहीं मिलेगा। दीक्षांत समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण से होगी। 47 गोल्ड मेडल के साथ 1 कुलाधिपति पदक भी होनहार को प्रदान किया जाएगा।